More

    हमीरपुर: टक्कर लगते ही आग का गोला बने दो ट्रक, होने लगे धमाके, तीन लोगों की जलकर मौत

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर बीती रात को हुआ. दरअसल, ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गई.

    हमीरपुर पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात चिरका गांव के पास हुआ. सर्किल ऑफिसर विनीता पहल के मुताबिक, टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

    हादसे के बाद हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों को सड़क से हटाया और रास्ते को क्लियर करवाया. फिलहाल, मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. आज पोस्टमार्टम के बाद शवों को उन्हें सौंप दिया जाएगा.

    मृतकों की पहचान सीतापुर निवासी पंकज और उन्नाव निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों के हेल्परों को बचा लिया. वहीं, घायल हेल्परों में सीतापुर के अनिल और उन्नाव के विकास शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में पहले मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

    सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए इतनी बड़ी आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हुआ. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमीरपुर जिले के नेशनल हाईवे-34 पर गिट्टी ले जा रहे एक ट्रक की कानपुर की तरफ से आ रहे खाली ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया, जिससे दोनों ट्रक में आग लग गई. जिसकी चपटे में आकर दोनों ट्रक ड्राइवरों सहित एक अन्य की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img