More

    तलाक के बाद भी कम नहीं हुआ पत्नी का जुल्म, पति ने गुस्से में उठाया खौफनाक कदम; अंजाम जान कांप जाएगी रूह

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी से 21 जनवरी से एक मधु नाम की महिला लापता थी, जिसकी हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने उसकी हत्या के आरोपी का खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या के आरोप में उसके पूर्व पति सोनू को गिरफ्तार किया गया है. पति सोनू ने ही मधु की गला दबाकर हत्या की थी और शव को हरिद्वार ले जाकर पत्थरों से छुपा दिया था.

    पूर्व पति से पत्नी का काफी समय से विवाद चल रहा था. कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही स्त्रीधन के नाम पर पत्नी मधु को सात लाख रुपये देने का फैसला सुनाया था. तभी से सोनू गुस्से में था. उसने 21 जनवरी को अपनी स्विफ्ट कार से मधु को किडनैप किया और हत्या कर दी. इसके बाद अपना और मधु का मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गया. पुलिस की दो टीमें चार दिन से हरिद्वार में थीं. सोनू के कई करीबियों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब जाकर पूरी गुत्थी सुलझी.

    स्त्रीधन न देने की वजह से हत्या

    सोनू ने मधु की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था कि पत्नी को स्त्रीधन के तौर पर 7 लाख रुपए उसे चुकाने हैं, जिसके लिए चार किस्त अलग समय-समय पर अदा करनी होगी. इसके अलावा 6000 मासिक भत्ता खर्च के रूप में कोर्ट ने मधु को देने के लिए आदेश सोनू को दिए थे. खर्चा न देना पड़े इसलिए आरोपी वीरेंद्र उर्फ सोनू ने मधु को मारने का प्लान बनाया.

    पहाड़ी पर पत्थरों से छुपाया शव

    जब मधु नौकरी करने के लिए घर से निकली. तभी सोनू ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी में मधु को किसी बहाने से बैठा लिया और अपहरण करके हरिद्वार ले गया. चंडी माता के दर्शन करने के बाद वापस लौटते समय मधु के दुपट्टे से उसकी गला घोंटर हत्या कर दी और उसके शव को वहीं पहाड़ी पर पत्थरों से दबा कर छुपा दिया. जब मधु नौकरी से वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने इसकी शिकायत मोदीनगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अलग-अलग टीम लगाकर मधु की तलाश शुरू की.

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    इसके बाद पुलिस को पता चला कि वीरेंद्र उर्फ सोनू की शादी मधु के साथ 2002 में हुई थी. दोनों के बीच विवाद भी हुआ था, जिस वजह से उनका मामला गाजियाबाद कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट ने मधु को खर्चे के रूप में 7 लाख रुपए और हर महीने 6 हजार देने के लिए कहा था, जिसके बाद से वह काफी नाराज चल रहा था. इसी खर्च से बचने के लिए उसने मधु की हत्या की. पुलिस ने सर्विलांस और हरिद्वार पुलिस की मदद से मधु के शव को पत्थरों के नीचे से बरामद कर किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अपहरण और हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img