More

    वाराणसी सामूहिक हत्याकांड: लेना था मां-बाप की हत्या का बदला, खत्म कर दिया चाचा का पूरा परिवार; हत्यारे ने खोले हैरान करने वाले राज

    वाराणसी: जिले में बीते तीन महीने पहले हुई एक ​ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। फरार आरोपी पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस घटना को लेकर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये विस्तृत जानकारी देंगी।

    आप को बता दें कि बीते नवम्बर में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी इलाके में अपने बड़े पिता राजेंद्र गुप्ता के पूरे परिवार का सफाया गोली मारकर कर दिया था। जिसमें राजेंद्र गुप्ता की पत्नी दो बेटे और एक बेटी शामिल थे। इसके अलावा राजेंद्र गुप्ता की भी हत्या घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर रोहनिया इलाके में निर्माण अधिनियम मकान में गोली मारकर ही की गई थी। पुलिस विक्की को पकड़ने की तमाम कोशिश में लगी रही और कई एजेंसियों की भी मदद ली गई। बताया जा रहा है कि आज विक्की की गिरफ्तारी उसके भेलूपुर वाले मकान से ही हुई जब अपने परिजनों से मिलने पहुंचा था।

    ये है पूरा मामला

    भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटे नमनेंद्र व सुबेंद्र का शव पांच नवंबर 2024 की सुबह उनके घर में मिला था। चारों की गोली मारकर हत्या की गई थी। राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था। राजेंद्र की भी गोली मार कर हत्या की गई थी। पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला। विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र पर था। तमाम प्रयास के बाद पुलिस को विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img