More

    एक ही साड़ी से पति-पत्नी फंदे से लटक गए, बच्चे के चिल्लाने से घटना का खुलासा हुआ

    हमीरपुर। अज्ञात कारणों के चलते युवा दंपती ने एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी गांव में होते ही घर के बाहर भीड़ एकत्र हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारने के बाद फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए।

    वहीं, दोनों सतना मध्य प्रदेश में रहकर मजदूरी करते थे। वह सतना से मंगलवार सुबह ही अपने गांव बिंहुनी आए थे और आज ही उन्होंने शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    यह है पूरा मामला

    कस्बे के बिंहुनी गांव में पति-पत्नी ने एक ही साड़ी से छत में लगे कुंडे के सहारे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इधर आसपास के लोगों का कहना है कि घरेलू कलह के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

    बिंहुनी खुर्द के ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि 27 वर्षीय सोहनलाल उर्फ छुन्ना पुत्र काशीप्रसाद खंगार व उसकी 25 वर्षीय पत्नी समीक्षा ने आपसी किसी विवाद के चलते मंगलवार शाम छह बजे के लगभग अपने ही घर में एक ही साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी।

    बताया कि मृतक दंपती अपने माता-पिता व पूरे परिवार समेत मध्य प्रदेश के सतना में ईंट भट्टा पर रहकर मजदूरी करते थे। बताया कि मंगलवार की सुबह ही यह दोनों सतना से लौटे थे और शेष स्वजन वहीं रुके हुअए थे। दोनों की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी, जिसके बाद अभी तक कोई संतान नहीं है।

    बच्चे ने दंपती को लटकते देखा

    घटना की जानकारी तब हुई जब एक पड़ोसी का बच्चा खेलते खेलते छुन्ना के घर गया तो उसने अंदर जाकर कमरे में दोनों दंपती को लटकते देखा और शोर मचाते हुए वह बाहर भागा। शोर सुनकर सभी पड़ोसी इकट्ठे हो गए। इसके बाद एकत्र लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई।

    थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया गृह कलह की बात सामने आ रही है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटा रही है। इसके अलावा घटना की प्रत्येक बिंदु से जांच की जा रही है। वहीं स्वजन को सूचित कर दिया गया है। उनके देर रात तक आने की संभावना है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img