More

    हाथरस में अनियंत्रित होकर नदी में पलटी कार, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

    उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है.

    शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हाथरस के जरेरा गांव के पास एक कार के नहर में गिर जाने से दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. यह दुर्घटना गुरुवार रात को हुई जब परिवार अलीगढ़ से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहा था.

    मामले में हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियां काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं. वहीं, घायलों का इलाज सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सड़क पर एक वाहन को बचाने के चक्कर कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और पुलिया से उतरकर नहर में गिर गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. परिजनों के मुताबिक, अगर पुलिया के दोनों तरफ डिवाइडर होता तो शायद कार पानी में नहीं गिरती.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img