More

    महिला टीटीई ने वेटिंग रूम में कर दी ऐसी हरकत, अफसरों को हो गया शक, आईकार्ड में जो नंबर मिला… उसी से खुल गई पोल

    लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई. स्टेशन मास्टर की मदद से जीआरपी की टीम ने फर्जी टीटीई बनकर टिकट चेक कर रही युवती को धर दबोचा. महिला ने टीटीई का फर्जी नंबर लेकर बैच भी लगा रखा था. स्टेशन अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

    स्टेशन मास्टर ने फर्जी टीटीई को पकड़ा

    चारबाग के जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एडीजी प्रकाश डी. के नेतृत्व में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के महिला वेटिंग रूम के पास एक महिला टीटीई की फुल ड्रेस पहनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी. उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. चारबाग के स्टेशन मास्टर के मांगने पर उसने अपना आईडी कार्ड भी दिया. आईडी कार्ड में उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज दर्ज है. उसका पता ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर था. आईडी नंबर 20137081345 है. स्टेशन मास्टर ने जब आईडी नंबर चेक किया तो पता चला कि टीटीई चेकिंग कैडर में ऐसा कोई नंबर पंजीकृत नहीं है. स्टेशन मास्टर के लिखित तहरीर पर जीआरपी ने फर्जी महिला टीटीई को हिरासत में ले लिया. देर शाम उसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

    नए आवास आवंटन के बाद ही जर्जर मकान होंगे खाली

    लखनऊ में रेलवे के जर्जर मकानों को अब तभी खाली कराया जा सकेगा जब उसमें रह रहे कर्मचारी को नया आवास आवंटित हो जाएगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 13 फरवरी को नई दिल्ली के बड़ौदा हाऊस में स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक में ये मुद्दा उठा था. इसके बाद ये तय किया गया है कि नया क्वार्टर आवंटित होने के बाद ही रेलवे कर्मचारी पुराना आवास छोड़ेंगे.

    नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि रेलवे के आवासों को तोड़कर नई कार्ययोजनाएं तैयार की जा रहीं हैं. इसके लिए जर्जर मकानों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन ऐसे में रेल कर्मचारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वे जाएं तो जाएं कहां? कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनसे मकान तो खाली करवा लिया गया, लेकिन उनको नई जगह आवंटित नहीं की गई.

    रेलकर्मियों के लिए आवास की कमी

    बताया जा रहा है कि चारबाग रेलवे स्टेशन के पास में बनी सेवाग्राम कॉलोनी समेत कई जगहों पर कर्मचारियों ने मकान खाली करने से इन्कार कर दिया है. सेवाग्राम कॉलोनी के खाली न हो पाने के कारण चारबाग रेलवे स्टेशन के विस्तार पर पेंच अटक सकता है. इस पर भी पीएनएम में चर्चा हुई. महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि हैदर कैनाल कॉलोनी में 100 कमरों की नई कॉलोनी बनेगी. वहां पर कर्मचारियों को आवास दिए जाएंगे. इसके साथ ही शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि केमिकल, ट्रैक समेत विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों को सेफ्टी शूज उपलब्ध कराए जाएंगे. इसकी डिमांड लगातार की जा रही है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img