More

    दुल्हन को पसंद नहीं डॉक्टर दूल्हा, शादी के दिन ब्यूटी पार्लर में बनवाया हार्ट अटैक का वीडियो; हो गई फरार

    मुजफ्फरनगर में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी के चंद घंटों पहले ही दुल्हन की मौत हो गई. सात फेरे लेने की तैयारी कर रही दुल्हन अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गई, जिससे शादी का माहौल गम में बदल गया.

    शादी की तैयारियों के बीच दिल दहलाने वाली घटना

    यह घटना नई मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर की है. यहां डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण की शादी झांसी निवासी डॉ. सुषुम्ना शर्मा से तय हुई थी. मंगलवार को दोनों की शादी नाथ फॉर्म में होनी थी. दुल्हन अपने परिवार के साथ शादी के लिए मुजफ्फरनगर पहुंची थी और विवाह की तैयारियां जोरों पर थीं. मेहमान भी समारोह स्थल पर आने लगे थे.

    शाम को जब दुल्हन सुषुम्ना मेकअप के लिए मंडी क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर गई, तो वहां अचानक उसे घबराहट महसूस हुई. चक्कर आने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। तुरंत परिवार के लोग उसे नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया. लेकिन मेरठ पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई

    हार्ट अटैक बना मौत की वजह

    परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि सुषुम्ना की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया. जहां मंडप में सात फेरे की रस्में होनी थीं, वहां रोने की आवाजें गूंजने लगीं. बड़ी संख्या में मेहमानों के सामने यह हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.

    जिंदा हो गई दुल्हन!

    लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद इस घटना में नया मोड़ आ गया. पुलिस ने उस डॉक्टर दुल्हन को उसकी महिला मित्र के साथ जिंदा पकड़ लाई, जिसकी ब्यूटी पार्लर में मौत की खबर फैली थी. दरअसल दुल्हन अपनी महिला मित्र के साथ पार्लर से ही फरार हो गई थी. जिसके बाद यह खबर फैला दी गई कि दुल्हन की हार्ट-अटैक से मौत हो गई है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img