More

    प्रेमी ने दिनदहाड़े आशा वर्कर को चाकू से गोदकर की हत्या, दूसरे कमरे से बच्चों ने देखा तो भागा हमलावर

    झांसी। अपने दो मासूम बच्चों के साथ मौजूद एक आशा वर्कर पर छत के रास्ते आए नकाबपोश ने तलवार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

    बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आए परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां उसने दम तोड़ दिया। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक युवक का आधार कार्ड मिला है।

    साथ ही युवक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चेहरा गमछा से ढके और हाथ में तलवार लेकर जाता हुआ दिख रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

    यह है पूरा मामला

    निवाड़ी (मध्य प्रदेश) के टेहरका निवासी ज्योति (35) की शादी झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित नाथ की कोठी के पास रहने वाले लखन से लगभग 12 वर्ष पहले हुई थी। ज्योति आशा वर्कर थी, जबकि लखन कैटरिंग का काम करता था।

    उनके 9 वर्ष का एक लड़का और 6 वर्ष की लड़की है। प्रतिदिन की तरह लखन दिन में लगभग 12 बजे घर से काम पर चला गया। घर में ज्योति ऊपर छत पर गेहूं धो रही थी, जबकि उसके दोनों बच्चे नीचे के कमरे में थे।

    ज्योति की सास का आंखों का ऑपरेशन होना है, इसलिए वह एक अस्पताल में थी। इसी दौरान चेहरे पर गमछा बांधे एक युवक आसपास के किसी मकान के सहारे छत पर गया और छत के रास्ते लखन के घर में आ गया।

     

    उसने ऊपर मौजूद ज्योति पर तलवार से हमला कर दिया। पेट, हाथ-पैर व सिर पर कई वार किए और खून से लथपथ ज्योति को वहीं छोड़कर सीढ़ियों से नीचे उतर कर बाहर भाग निकला।

    नीचे के कमरे में मौजूद दोनों मासूम बच्चों ने खून लगी तलवार लेकर आते युवक को देखा तो वह सहम गए और उसके जाते ही चीखने लगे। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली ज्योति की जेठानी व अन्य परिजन आ गए।

    उन्होंने पति लखन को सूचना दी। इसके बाद सभी ज्योति को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।

    लखन ने बताया कि घटना स्थल पर बरुआसागर निवासी एक युवक का आधार कार्ड मिला है। यह युवक लगभग 3-4 माह पहले भी उनके घर आया था। उस समय उसके साथ दो साथी और भी थे।

    परिजनों से उसका विवाद भी हुआ था। शनिवार को वह फिर आया और उसने ज्योति पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

    जेठानी ने बताया कि आज उस युवक ने पहले 2-3 चक्कर लगाए, तब ज्योति बाहर उनके पास बैठी थी। कुछ समय बाद वह अपने घर में चली गई। तब आरोपी फिर आया और घटना को अंजाम दिया।

    पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उनमें एक युवक गमछे से मुंह ढक कर हाथ में तलवार लेकर आता दिखाई दे रहा है। पुलिस के अनुसार आधार कार्ड बरुआसागर निवासी अंकित पुरोहित का है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश जारी है। उधर, शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    ज्योति की हत्या के आरोप में पति लखन ने तहरीर दी है। उसके आधार पर बरुआसागर निवासी अंकित पुरोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था। यह घटना सम्भवत उसी का परिणाम है। ज्योति आशा वर्कर है और काम के सिलसिले में बरुआसागर जाती थी। संभवत: वहीं उनकी मुलाकात हुई। हत्या की वजह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 पुलिस टीम लगाई गई है।

    -आनंद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना सीपरी बाजार (झांसी)

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img