More

    चंदौली में नंदन कानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री… आनंद विहार से पुरी जा रही थी ट्रेन

    आनंद विहार से पुरी जा रही डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन के आगे दो भागों में बंट गई। सोमवार की रात यह घटना हुई। ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा बच गया। ट्रेन को वापस पीडीडीयू जंक्शन लाया गया। इसके बाद टूटे कपलिंग वाले कोच को काटकर अलग कर रात साढ़े बारह बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

    नंदन कानन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 06.25 बजे से तीन घंटे की देरी से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। रात साढ़े नौ बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक से गया के लिए रवाना हुई। ट्रेन स्टेशन से लगभग छह किमी दूर जंक्शन हट के पास पहुंची थी, तभी ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस 4 की कपलिंग टूट गई। इससे इंजन सहित छह कोच दो सौ मीटर आगे बढ़ गए जबकि एसी कोच, गार्ड बोगी सहित 15 कोच पीछे रह गए।विज्ञापन

    ट्रेन दो हिस्से में बंटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन मैनेजर की सूचना पर चालक ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना कंट्रोल को दी। ट्रेन दो भाग में बंटने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंटी थी।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img