More

    लखनऊ: एनकाउंटर में मारा गया मलिहाबाद मर्डर केस का मुख्य आरोपी, 7 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मलिहाबाद में हुए जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. 1 लाख के इनामी अभियुक्त अजय को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई.

    दो दिन पूर्व महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर में आम के बाग में मौत के घाट के उतार दिया था. दो दिनों की कड़ी मशक्कत कब बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. अपरहण के बाद महिला की हत्या की गई थी. हत्या कर महिला के शव को आम के बाग में फेंका गया था. एक आरोपी दिनेश को दोपहर में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

    दूसरे आरोपी अजय के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान आरोपी अजय की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. आरोपी अजय पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इतना ही नहीं आरोपी पर पहले से 23 गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था.

    आरोपी को पुलिस ने घेरा तो किया फायर

    मलिहाबाद के देवा रेटोरेंट के आस-पास पुलिस ने आरोपी को घेरा तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया. वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाई, गोली लगने के कारण आरोपी घायल हो गया. फिर घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

    7 पुलिस कर्मियों पर भी गिरी थी गाज 

    इस मामले में 7 पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी थी. लखनऊ में 32 साल की युवती की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर आम के बाग में फेंकने के मामले आलमबाग थाने के थाना अध्यक्ष, आलमबाग चौकी प्रभारी, बस स्टैंड पर तैनात 2 पुलिस कर्मी, पीआरवी  कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था. प्रथम दृष्टया लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद इन सभी पर कार्रवाई की गई थी.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img