More

    नोएडा में शराब पर बंपर छूट! एक पर एक फ्री बोतल खरीदने को मची मारा-मारी, VIDEO वायरल

    नोएडा और आस-पास रह रहे शराब के शौकीनों के लिए एक बार फिर से दिल्ली वाला ऑफर आ गया है। जी हां वही ऑफर जो कभी दिल्ली में हुआ करता था। एक बोलत पर एक बोतल मुफ्त। सेक्टर-18 स्थित एक शराब की दुकान पर एक पर एक शराब की बोतल फ्री मिलने पर दिनभर भीड़ लगी रही और पहले व जल्दी खरीदने को लेकर मारा मारी मची रही। लोग इस ऑफर का जमकर लाभ उठा रहे हैं। कई शौकीनों ने तो एक पेटी पर एक पेटी मुफ्त तक का लाभ उठाया।

    ​​​​​​​क्यों मिल रहा ऑफर?

    दरअसल 31 मार्च को यूपी में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा। इसके मुताबिक ठेके वालों को अपना पूरा स्टॉक 31 मार्च रात 12 बजे तक खत्म करना होगा, नहीं तो बचा हुआ सारा माल सरकारी खाते में जमा करना होगा। इसलिए ठेके वाले अपना स्टॉक खत्म करने के लिए यह ऑफर लेकर आए हैं।

    हर ठेका नहीं दे रहा यह ऑफर

    एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त का ऑफर हर दुकान पर नहीं मिल रहा है। कुछ चुनिंदा ही इसे दे रहे हैं। बता दें कि ऑफर देने का फैसला हर दुकानदार का अपना-अपना है। जिसे अपना माल जल्दी समाप्त करना है वो ऐसा कर रहे हैं।

    वीडियो हुआ वायरल

    मंगलवार को सोशल मीडिया पर 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक ठेके के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई दिखाई दे रही है। हर कोई जल्दीबाजी में शराब खरीदने को आतुर दिखाई दे रहा है। कोई एक, दो बोतल तो कोई पूरी पेटी खरीदने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहा है। इस मामले में पता चला कि 31 मार्च तक क्लोजिंग होने के कारण स्टॉक को खत्म करने के लिए एक पर एक बोतल का ऑफर दिया जा रहा है।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img