More

    नोएडा के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्थिति सामान्य होने के बाद शुरू हुईं क्लासेस

    नोएडा। सेक्टर 126 के चार स्कूलों को बुधवार सुबह 8:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रबंधन के होश उड़ गए। इनमें ज्ञानश्री स्कूल, मयूर पब्लिक स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल हैं।

    प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन कर्मी, डॉग स्क्वाड के साथ जांच शुरू की। वहीं, अभिभावक भी सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल के बाहर पहुंच गए। अधिकारियों ने दो घंटे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की।

    ईमेल में क्या लिखा है?

    नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह 8:30 बजे करीब चारों स्कूल को को ईमेल मिली, जिसमें बच्चों को मारकर बदला लेने और अन्य तरह की धमकी भरी बात लिखी थी। इसमें उर्दू के शब्द में बच्चों को मारकर बदला लेने की बात थी।

    धमकी की सूचना पर अभिभावकों के उड़ गए होश 

    स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रबंधन ने ईमेल देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दे दी जबकि द हेरिटेज स्कूल प्रबंधन की तरफ से अभिभावकों को सूचना दी गई। इतना सुनकर अभिभावकों के होश उड़ गए। सभी अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए।

    अभिभावकों के साथ बच्चों को भेजा गया घर

    स्कूलों के बाहर एकत्रित अभिभावक बच्चों को घर ले जाने की मांग करने लगे। प्रबंधन और पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत किया। फिर बच्चों को उनके साथ भेज दिया।

    एडीसीपी का कहना है कि करीब 2 घंटे की जांच में चारों स्कूलों के अंदर कोई संदेश वस्तु नहीं मिली। उसके बाद ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। आईटी एक्सपर्ट पर साइबर टीम हर एंगल पर ईमेल भेजने वाले का पता करने में जुटी हैं।

    गाजियाबाद के स्कूल को भी मिली थी धमकी

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सोमवार सुबह गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो स्थित सेंटमेरी क्रिश्चियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिली। स्कूल के क्लर्क ने पहुंचकर मेल खोला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को मैदान में ही रोक दिया गया।

    बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वार्ड ने पूरा स्कूल खंगाला, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद बच्चों को सुबह करीब 11 बजे कक्षाओं में भेजा गया। स्कूल की ओर से अज्ञात के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    पहले भी मिली थी धमकी, नहीं लगा अभी तक सुराग

    • मई 2024 में लिंक रोड थाना क्षेत्र के चंद्रनगर स्थित डीएवी स्कूल में
    • शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल और दशमेश पब्लिक स्कूल के इमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
    • इसके बाद अक्टूबर में हिंडन एयरफोर्स पर आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी।
    • सभी मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन अभी तक धमकी देने वालों का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img