More

    नोएडा में चलती Thar में लगी आग, बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली गाड़ी, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई जान

    नोएडा (Noida) में लेबर चौक के पास एक चलती थार (Thar) में अचानक आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई और धू-धू कर जलने लगी. हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक थार जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी.

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा. ड्राइवर को जब तक कुछ समझ आता, तब तक इंजन से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं. आग तेजी से फैलने लगी, जिससे ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक दी और कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते पूरी थार आग की चपेट में आ गई और वहां मौजूद लोग घबराकर दूर हट गए.

    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. दमकल कर्मियों ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस दौरान गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. पुलिस ने इस घटना की पूरी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    spot_imgspot_img