More

    लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

    काकोरी के बेहटा चौराहे के पास बुधवार रात प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी अंकित राजपूत (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर आराम से भाग निकले। परिजनों ने जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि अंकित बुधवार रात गांव में एक शादी में शामिल होने बाइक से गया था। वहां पर अंकित का साथी सूरज भी मौजूद था। ग्रामीणों ने बताया कि समारोह में अंकित व सूरज का कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद अंकित वहां से रात करीब 11:40 बजे निकल गया। बेहटा चौराहे के पास अबरार की अंडे व सिगरेट की दुकान पर रुका। ग्रामीणों के अनुसार, इस बीच बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और अंकित को दो गोली मारी। एक गोली उनकी दाहिनी कनपटी पर और दूसरी पीठ पर लगी। खून से लथपथ होकर अंकित वहीं गिर पड़े। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हमलावर वहां से भाग निकले। घायल अंकित को परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हमलावर कितने और किस वाहन से थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।विज्ञापन

    इकलौते बेटे की हत्या से मचा कोहराम

    ट्रामा सेंटर में मौजूद मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि अंकित परिवार में इकलौता बेटा था। उन्होंने संपत्ति के विवाद में पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित पहले खनन का काम करते थे। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। अंकित के परिवार में दो शादीशुदा बहने हैं। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img