More

    नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से करवाई पति की हत्या, गिरफ्तार पत्नी की बातों से पुलिस हुई हैरान… मामला कुछ और ही निकला

    यूपी के मैनपुरी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे न सिर्फ अवैध संबंध बल्कि महिला के गैंगरेप केस को लेकर पति की उदासीनता भी एक बड़ी वजह बनी. पुलिस ने बताया कि अमना नाम की महिला ने 16 फरवरी की रात अपने पति मोहम्मद साजिद के खाने और चाय में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद अमना के प्रेमी सुमित (25) ने लोहे की रिंच से साजिद के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर दोनों ने शव को खेत में ले जाकर जलाने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें. अधजला शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. साजिद के पिता आशिक अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

    गैंगरेप केस से जुड़ा विवाद

    अमना ने 2022 में भोलायादव और उसके बेटों पर गैंगरेप का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद दिसंबर 2022 में केस को झूठा बताते हुए क्लोजर रिपोर्ट लगा दी. इससे नाराज अमना ने अपने पति के जरिए कोर्ट में विरोध याचिका दायर की, जिसकी अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होने वाली थी.

    पुलिस के मुताबिक, अमना का मानना था कि उसका पति इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा था, जिससे वह नाखुश थी. इसी तनाव के चलते उसने अपने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर साजिद की हत्या की साजिश रची.

    ऐसे पकड़े गए आरोपी

    पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड की जांच के आधार पर सुमित को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रिंच भी बरामद कर ली है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img