More

    AMU के मुमताज हॉस्टल के बाहर मिला लखीमपुर खीरी के छात्र का शव, मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की सुबह आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के बरामदे में MA के छात्र ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही AMU इंतजामिया समेत जिला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस के उच्च अधिकारी समेत पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.

    मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटके छात्र के शव को जमीन पर उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की. दरअसल पूरा मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल का है.

    लखीमपुर का रहने वाला था छात्र

    मुमताज हॉस्टल में रहकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से MA फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे मोहम्मद शाकिर ने आत्महत्या कर ली. शाकिर यूपी के लखीमपुर जिले के काशता गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 26 साल थी, जो शुक्रवार की सुबह मुमताज हॉस्टल के बरामदे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ नजर आया. छात्र के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी साथी छात्रों ने AMU एडमिनिस्ट्रेशन को दी.

    मृतक के बड़े भाई को दी जानकारी

    सूचना मिलते ही एएमयू इंतजामिया की टीम मौके पर पहुंची और प्रॉक्टर वसीम अली ने छात्र के आत्महत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर सिविल लाइन क्षेत्र अधिकारी अभय कुमार पांडे समेत इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जहां फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. प्रॉक्टर वसीम अली ने मृतक छात्र के बड़े भाई को उसके बारे में जानकारी दी. छात्र के बारे में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रिसर्च स्कॉलर इजमामुल हक ने बताया कि 5 साल पहले भी इसी तरह की घटना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सामने आई थी.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img