More

    गर्लफ्रेंड की हत्या कर सिर मुंडवाया और फिर किया गंगा स्नान; प्रेमी ने शव सूटकेस में भरकर सड़क किनारे फेंका

    जौनपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेसीज चौराहे स्थित झील के पास शुक्रवार को सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा दी है. इस वारदात के पीछे जो कहानी सामने आई है, वो आपके रोंगटे खड़ा कर देगी.

    दरअसल, सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित जेसीज चौराहे के समीप झील में शुक्रवार को युवती का शव सूटकेस में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के शव की शिनाख्त अनन्या साहनी निवासी वाराणसी के रूप में की. शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दिया जो, ई रिक्शा से सूटकेस ले जाते हुए दिखाई दिया. इसके बाद 12 फीट झील के गड्ढे में फेंक दिया.

    एसपी सिटी ने बताया कि 25 फरवरी को युवती जौनपुर के मछलीशहर पड़ाव पर स्थित एक किराये के कमरे में युवक के साथ थी. इसी दौरान लड़की और लड़के में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो लड़की ने लोहे के फल्टे से लड़के पर वार कर दिया. इसके बाद लोहे के फल्टे को लड़की से छीन कर लड़के ने उसके सिर पर वार कर दिया. सिर पर चोट लगने से लड़की बेहोश हो गयी. इसके बाद लड़के ने रस्सी से लड़की का पैर सिर से बांध दिया. उसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. घर में रखे लाल कलर के सूटकेस में लड़की का शव रखकर वहां से निकल आया. एसपी सिटी ने बताया कि इसके बाद कुछ दूर पैदल ट्रॉली सूटकेस को लेकर चलने के बाद लड़के ने ई-रिक्शा किया. फिर उसके बाद सूटकेस को झील के पास गड्ढे में फेंक दिया. एसपी सिटी ने बताया कि लड़के और लड़की का कई साल से संबंध था. इसके बाद सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे लड़के की धर पकड़ शुरू हो गयी.

    एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब बैकग्राउंड स्टोरी को खंगालना शुरू किया तो पता चला की लड़की अन्यया की शादी पहले टूट चुकी है. लड़की का संबंध उसी के गांव के लड़के विशाल साहनी से था. लड़की की हत्या उसके प्रेमी द्वारा की गई थी. इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर झील के गड्ढे में फेंक दिया था. जो सीसीटीवी में साफ दिख रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने शव को फेंकने के बाद बनारस भगा गया था. वहां पर गंगा स्नान किया और बकायदा अपना मुंडन कराया. पुलिस ने आरोपी को भंडारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से कत्ल में उपयोग किया सामान भी बरामद किया है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img