More

    वाराणसी: चौकी इंचार्ज ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, DCP ने किया सस्पेंड

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लंका थाने के अंतर्गत आती संकट मोचन चौकी का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार किसी मामले में संकट मोचन चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी ने उक्त छात्रों को चौकी में बुलाया था। इसके बाद उनको गालियां दीं और जब दरोगा का इससे भी मन नहीं भरा तो छात्रों को बाल पकड़कर जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटा। वाराणसी में एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने कर्मियों को आम जनता के साथ सलीके से पेश आने का पाठ पढ़ाते हैं।

    वहीं, उनके ही कुछ पुलिसकर्मी वर्दी की आड़ में मानवता की हदें पार करने से जरा भी झिझक नहीं करते। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने मामले का संज्ञान लिया है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी काशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डाला है। इसमें लिखा है कि प्रकरण के संबंध में वीडियो में प्रदर्शित कर्मी को लाइन हाजिर करते हुए जांच सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी को सौंपी गई है।

    चंदौली जिले के रहने वाले हैं छात्र

    उधर, छात्रों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे दरोगा इंसानियत को भूलकर बारी-बारी दो छात्रों को बेरहमी से घसीट-घसीटकर पीट रहे हैं? वीडियो के ऊपर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। बताया जा रहा है कि जिन छात्रों को दरोगा ने पीटा, वे मूल रूप से वाराणसी के पड़ोसी जिले चंदौली के रहने वाले हैं।

    छात्र वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पिटाई के बाद दोनों छात्र बनारस छोड़कर चले गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन छात्रों ने ऐसा कौन सा बड़ा अपराध कर दिया था, जिसके कारण दरोगा ने इनके साथ ऐसा सलूक किया?

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img