More

    बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी UP से अरेस्ट, पाकिस्तान में ISI से मिला लिंक

    कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बब्बर खालसा के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधे सम्पर्क में था. एसटीएफ के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह, जो पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है, गुरुवार सुबह लगभग 3 बजकर 20 मिनट पर यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया. ये आतंकी बीते साल सितंबर के महीने में 9 तारीख को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था. ये गिरफ्तारी कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में की गई.

    मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है. यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी से काफी विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद किए हैं. उसमें 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 मिमी, 13 कारतूस 7.62×25 मिमी विदेशी निर्मित सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर बरामद किया है. गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी ब्रांड हुआ.

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के कुर्लियान गांव का निवासी मसीह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी से जुड़ा हुआ है और वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था. ऑपरेशन के दौरान यूपी एसटीएफ ने तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड सहित विस्फोटक और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. एसटीएफ ने कहा कि मसीह 24 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था. उसके नेटवर्क और संभावित आतंकी साजिशों को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img