More

    मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर

    मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नौहझील क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 63 के पास हुई.

    पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि विशंभरा गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन अपनी पत्नी खैरुनिशा, साले अरशद व असरू और जैकब के साथ किसी काम से अपने गांव आए थे. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जब वे वापस जेवर लौट रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

    अधिकारी ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और जैकब व असरू की मौत हो गई जबकि अजहरुद्दीन और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का उपचार जारी है. पुलिस अब तक मृतकों की उम्र का पता नहीं लगा पाई है.

    श्रावस्ती में तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई

    वहीं श्रावस्ती बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां तेज रफ्तार बाइक का कहर देखने को मिला है. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई है और 2 लोगों की हालत नाज़ुक है. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकराई. भीषण टक्कर से मौके पर ही एक कि युवक की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है.

    शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की शुरू

    यह घटना थाना मल्हीपुर के चिन्ता चौराहे के पास की है. इस हादसे सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को CHC मल्हीपुर लाया गया. डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए इन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई  शुरू की.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img