More

    प्रयागराज का राधा हत्याकांड; प्रेमी ने आरी से रेता था गला, जानिए कैसे डॉग स्क्वायड ने गिरफ्तार कराया

    हंडिया के बरौत कस्बे में घर के भीतर 32 वर्षीय राधा यादव की हत्या उसके प्रेमी संदीप कुमार ने की थी। पुलिस का दावा है कि उसने परिवार छोड़कर शादी का दबाव बनाने पर वारदात को अंजाम दिया। घटना वाली रात भी इसी बात को लेकर हुए विवाद में कमरे में रखी आरी से उसका गला रेत दिया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    डीसीपी गंगानागर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गई। इस दौरान पिता ने बताया कि घटना वाली रात में 11 बजे कस्बे में ही रहने वाला संदीप बेटी से मिलने आया था। हिरासत में लिए गए संदीप से पूछताछ की गई तो पहले वह यही कहता रहा कि होली खेलने के बाद वह चला गया।

    बाद में सख्ती से पूछताछ में वारदात अंजाम देने की बात कबूल कर ली। बताया कि कस्बा बरौत में उसकी सब्जी की दुकान है। सब्जी लेने आने के दौरान ही करीब तीन-चार साल पहले मृतका से उसकी दोस्ती हुई। फिर वह उसके घर भी आने-जाने लगा।

    होली खेलने के बाद हुआ विवाद

    14 मार्च की रात 10:30 बजे राधा ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया लेकिन वह नहीं गया। रात 11 बजे व्हाट्सअप कॉल कर होली खेलने बुलाया। इसके बाद वह वहां पहुंचा और दोनों ने होली खेली। इसी दौरान वह कहने लगी कि तुम्हारी वजह से उसका परिवार छूट गया है। अब तुम भी अपना परिवार छोड़ो और मेरे साथ रहो। हम दोनों कहीं बाहर चल कर रहेंगे। उसने इंकार किया तो दोनों में बहस होने लगी।

    इसी दौरान गुस्से में आकर उसने कमरे मे बेड के पास पड़ी आरी से उसका गला रेत दिया। फिर वहां से निकल भागा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यह भी बताया कि राधा लगातार उस पर अपना परिवार छोड़ने का दबाव बना रही थी। ब्लैकमेल करके अक्सर रुपये भी मांगा करती थी। इस वजह से वह तंग आ चुका था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके कब्जे से आरी भी बरामद कर ली गई है।

    शनिवार सुबह मिला था शव

    आठ साल से बरौत स्थित मायके में रहने वाली राधा की शुक्रवार रात घर के भीतर हत्या कर दी गई थी। उसका खून से लथपथ शव शनिवार सुबह कमरे के भीतर फर्श पर पड़ा मिला था। पिता ने हत्या के आरोप में सब्जी व्यवसायी संदीप पर केस दर्ज कराया था।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img