More

    49 दिन बाद जेल से बाहर आए सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर; महिला नेता ने लगाया है दुष्कर्म का आरोप

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को 49 दिनों बाद जेल से रिहाई मिल गई. बुधवार सुबह 8 बजे  सीतापुर जेल से बाहर निकले और सीधे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर घर पहुंचे. वहां, पत्नी और परिवारवालों से मिलते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

    क्या है पूरा मामला?

    15 जनवरी को एक महिला नेता ने सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि सांसद ने राजनीतिक करियर बनाने और शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक शोषण किया. जब उसने शादी की बात की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

    17 जनवरी को मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने सांसद के खिलाफ रेप और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया.

    कैसे हुई गिरफ्तारी? 

    FIR दर्ज होने के बाद सांसद फरार हो गए थे. 30 जनवरी को जब वे मीडिया से बात करने के लिए अपने घर पर मौजूद थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

    जमानत में क्यों हुई देरी?

    11 मार्च कोसीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 49 दिन बाद जेल से रिहा हुए
    सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 49 दिन बाद जेल से रिहा हुए
    सांसद को जमानत मिल गई थी, लेकिन पुलिस ने वॉयस सैंपल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ा दी. इसके चलते सांसद को होली भी जेल में ही बितानी पड़ी. 18 मार्च को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आखिरकार 20 मार्च को उनकी रिहाई हुई.

    सांसद ने क्या कहा?

    जेल से बाहर आने के बाद सांसद राकेश राठौर ने कहा कि इस पूरे मामले में शुरुआत से ही पेंच था। सच जल्द जनता के सामने आएगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

    महिला नेता के पति ने जताई नाराजगी

    महिला नेता के पति ने सांसद की रिहाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी जमानत मिलना न्याय नहीं है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है और जल्द ही न्याय मिलेगा.

    राकेश राठौर का राजनीतिक सफर

    2017 में भाजपा के टिकट पर विधायक बने.
    2021 में ऑडियो क्लिप लीक हुई, जिसमें वे सरकार की आलोचना करते सुने गए.
    भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए, लेकिन 2022 में टिकट नहीं मिला.
    बाद में कांग्रेस में शामिल हुए और 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के 4 बार के सांसद राजेश वर्मा को 90,000 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img