More

    Bareilly News: गैस एजेंसी पर खड़े सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला इलाका

    बरेली : जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गैस गोदाम में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. सिलेंडर में आग लगने से एक बाद एक धमाके शुरू हो गये. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के साथ दमकल की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के पास खेतों में एक गैस गोदाम है. सोमवार को गैस गोदाम के पास सिलेंडरों से भरा हुआ एक ट्रक खड़ा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग गैस सिलेंडरों में लग गई, जिसके बाद गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए. साथ ही दमकल की टीम भी कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई. टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से काफी देर तक दमकलकर्मी पास तक नहीं पहुंच पाए, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

    बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिससे ब्लास्ट होने लगे और कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

    पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बरेली के चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी का गोदाम है, वहां पर एक ट्रक लगभग 350 गैस सिलेंडरों को लेकर आया था, तभी ट्रक में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है, आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_imgspot_img