Breaking News – News Aaj Tak https://newsaajtak.live Sat, 15 Mar 2025 13:04:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ग्रेटर नोएडा में होली पर खूनी खेल, जेवर में दो पक्षों के बीच संघर्ष; गोलीबारी में 5 लोग घायल https://newsaajtak.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/ https://newsaajtak.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/#respond Sat, 15 Mar 2025 13:04:43 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142713

ग्रेटर नोएडा के रन्हेरा गांव में होली के दिन कहासुनी के बीच दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान जमकर फायरिंग की गई। घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेवर कस्बे के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विस्थापन को लेकर चल रहा है विवाद 

ग्रामीणों ने बताया कि रन्हेरा गांव को एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापित किया जाना है। विस्थापन को लेकर गांव में दो पक्ष बन गए थे। एक पक्ष मंडलपुर में विस्थापन की मांग कर रहा था, दूसरा पक्ष जो फलैदा में विस्थापन चाहता था, उसका नाम फलैदा पक्ष है। दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखते हैं। दोनों पक्षों में हुई जमकर कहासुनी शुक्रवार दोपहर गांव में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट हुई, छतों से पथराव हुआ और गोलियां भी चलीं। गोली धर्मवीर सिंह के दाहिने पैर में दो जगह लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे बृजपाल और गिरीश भी घायल हो गए।

दूसरे पक्ष के तीन लोगों को लगी गोली 

वहीं, दूसरे पक्ष से मनोज सिंह, विपिन और कालू भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को जेवर के कैलाश और आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पैर में गोली लगने के कारण धर्मवीर सिंह को ऑपरेशन के लिए नोएडा रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अब घायलों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

गांव में छाया सन्नाटा 

इस घटना के बाद से ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में यह इस तरह की पहली घटना है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विस्थापन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। फिलहाल गांव में सन्नाया छाया हुआ है।

पुलिस को नहीं मिली तहरीर 

इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। भारी पुलिस बल तैनात होने के बाद गांव में शांति बनी हुई है। उनका कहना है कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। झगड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/feed/ 0 142713
बरेली में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय लड़की किडनैप, पुलिस जांच में जुटी https://newsaajtak.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/ https://newsaajtak.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/#respond Tue, 11 Mar 2025 03:06:20 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142604

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परीक्षा देने जा रही 14 साल की लड़की का अपहरण

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि सुभाषनगर के करगैना स्थित प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 7 मार्च की सुबह 7:30 बजे उनकी बेटी साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसके पड़ोसी 2 बेटों, उसकी पत्नी और 2 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने कथित तौर पर लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि शिकायत में माथुर ने कहा कि मेरी पुत्री का आज तक कोई पता नहीं चल सका है और उसके साथ आरोपी कोई संगीन अपराध कर सकते हैं। उसकी जान भी खतरे में है। पारीक ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई हैं।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/feed/ 0 142604
दिल्ली से लेकर नोएडा तक ईडी की ताबड़तोड़ी छापेमारी, भूटानी ग्रुप और WTC ग्रुप पर एक्शन https://newsaajtak.live/2025/02/28/ed-raids-from-delhi-to-noida-action-on-bhutani-group-and-wtc-group/ https://newsaajtak.live/2025/02/28/ed-raids-from-delhi-to-noida-action-on-bhutani-group-and-wtc-group/#respond Fri, 28 Feb 2025 13:10:48 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142333

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दो रियल एस्टेट कंपनियों पर बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में यह छापेमारी की गई है. कथित तौर पर आरोप है कि निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ये एक्शन लिया गया है.

WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हैं. भूटानी ग्रुप के फिलहाल 74 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और यह कंपनी अब तक 90 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा का निर्माण कर चुकी है. डब्ल्यूटीसी ग्रुप की फरीदाबाद, नोएडा और कुछ और जगह पर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.

क्यों लिया गया एक्शन?

कंपनियों पर यह एक्शन खरीदारों के साथ धोखाधाड़ी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लिया गया है. साथ ही डब्ल्यूटीसी बिल्डर, उसके प्रवर्तक आशीष भल्ला और भूटानी समूह के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के बाद यह एक्शन लिया गया है. डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों से 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई, लेकिन पिछले 10-12 वर्षों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं किए.

ईडी ने कई इलाकों में छापेमारी की और इस दौरान कई अहम दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप जब्त किया गया. ईडी की टीम धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत इस मामले में जांच कर रही है.

नोएडा से लेकर लखनऊ, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आरोपियों के परिसरों पर छापे मारे. लखनऊ में शहीद पथ पर भूटानी प्रोजेक्ट के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया. साथ ही नोएडा के सेक्टर-90 में बिल्डर के दफ्तर पर भी तलाशी ली गई.

टेकओवर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

इन दोनों कंपनियों पर की गई जांच के बाद एक बड़ा खुलासा किया गया है. जांच में सामने आया है कि भूटानी ग्रुप और डब्ल्यूटीसी के बीच बड़े लेनदेन के सबूत मिले हैं. साथ ही यह भी सामने आया है कि भूटानी ग्रुप डब्ल्यूटीसी को टेकओवर कर रहा था. जहां एक तरफ भूटानी ग्रुप के डब्ल्यूटीसी को टेकओवर करने की बात सामने आई है. वहीं, पिछले दिनों भूटानी ग्रुप ने सेक्टर-32 में लॉजिक्स ग्रुप के सिटी सेंटर मॉल को टेकओवर किया था.

ऐसा पहली बार नहीं है कि भूटानी ग्रुप पर छापा मारा गया हो. इससे पहले भी पिछले साल जनवरी में आयकर विभाग ने छापा मारा था. इस दौरान कैश में संपत्तियों के खरीद-फरोख्त के इनपुट सामने आए थे और 700-1000 करोड़ के लेनदेन की पड़ताल भी की जा रही थी.

WTC पर क्यों हो रही जांच

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर ईडी की जांच फंड डायवर्जन को लेकर हो रही है. दरअसल, ग्रुप के कई शहरों में प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. इन में से कई प्रोजेक्ट्स अधूरे हैं और इन्वेस्टर्स के पैसे इन प्रोजेक्ट्स में फंसे हुए हैं. ऐसे में यह जांच की जा रही है कि जब अभी तक परियोजना पूरी नहीं हुई है और इन्वेस्टर्स ने पैसे दे दिए हैं, तो निवेशकों का पैसा चला कहां गया है. वहीं, दूसरी तरफ अगर भूटानी ग्रुप WTC को टेकओवर कर रहा था तो कितने में डील डन हुई है, उस ने कितना पैसा दिया है. साथ ही टेकओवर करने पर जो पैसा भूटानी ग्रुप ने डब्ल्यूटीसी को दिया है उस ने उसका क्या किया है, वो कहां गया है.

डब्ल्यूटीसी बिल्डर की तरफ से फरीदाबाद के सेक्टर-111 और 114 में लगभग 110 एकड़ जमीन पर प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए हैं. जिसमें प्लॉट बुकिंग के नाम पर पैसे लिए गए, लगभग 2 हजार निवेशकों से 500 एकडड़ रुपये से ज्यादा की राशि ली गई है लेकिन प्लॉट उन्हें हैंडओवर नहीं किया गया है. इसी के बाद अब इन के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधाड़ी की 20 से अधिक FIR दर्ज हो गई है जिसके तहत ईडी ने एक्शन लिया है.

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/28/ed-raids-from-delhi-to-noida-action-on-bhutani-group-and-wtc-group/feed/ 0 142333
लग्जरी घरों के मालिकों को कमरे में बुलाती थी, और फिर… पकड़े गए शातिरों ने खोले गिरोह के बड़े राज https://newsaajtak.live/2025/02/28/the-owners-of-luxury-houses-used-to-call-the-room-and-then-the-vicious-vicious-gangs-opened-the-big-secrets-of-the-gang/ https://newsaajtak.live/2025/02/28/the-owners-of-luxury-houses-used-to-call-the-room-and-then-the-vicious-vicious-gangs-opened-the-big-secrets-of-the-gang/#respond Fri, 28 Feb 2025 13:06:03 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142330

नोएडा: नोएडा स्थित दादरी के बादलपुर कोतवाली एरिया से पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनकी पहचान दिल्ली निवासी बादल डेढ़ा उर्फ कालू व जेहरा, गाजियाबाद निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। इनके कब्जे से ठगे गए 40 हजार रुपये बरामद किए हैं।

गैंग ने सादोपुर गांव में 6 दिन पहले महिला को किराये पर कमरा दिलाया था और मकान मालिक को बहाने से बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। समझौते के नाम पर ढाई लाख रुपये तय किए और 50 हजार रुपये ले लिए। आरोपी पहले भी एक परिवार को अपने जाल में फंसाकर साढ़े 5 लाख रुपये ठग चुके हैं। रेकी करके किराये पर कमरा लेते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग के लोगों को अरेस्ट कर लिया। बाकी मामलों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सादोपुर गांव में किराये पर कमरा लिया था। मकान मालिक ने इनकी हरकत देखते हुए कमरा खाली करा दिया। इसके बाद पड़ोस में ही कमरा ले लिया। 22 फरवरी को किराये पर रहने वाली युवती ने सिंक का पाइप फटने की बात कहकर मकान मालिक को कमरे में बुलाया और करीब एक घंटे तक बातों में उलझाकर रखा। इसी दौरान युवती ने अपने साथी बादल डेढ़ा उर्फ कालू व प्रिंस को सूचना दे दी। वो भी पहुंच गए। दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने पीड़िता मानकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। युवती के साथी उसके परिजन बनकर आये और समझौते के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 50 हजार रुपये कैश दे दिए। पुलिस ने जांच में पाया कि 2024 में इसी गैंग ने गाजियाबाद में एक परिवार को इसी प्रकार फंसाया और साढ़े पांच लाख रुपये समझौते के नाम पर लिए थे।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/28/the-owners-of-luxury-houses-used-to-call-the-room-and-then-the-vicious-vicious-gangs-opened-the-big-secrets-of-the-gang/feed/ 0 142330
नोएडा में डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, खिलौने बनाने वाली कंपनी के दो कर्मियों की मौत https://newsaajtak.live/2025/02/28/in-noida-dumper-killed-motorcycle/ https://newsaajtak.live/2025/02/28/in-noida-dumper-killed-motorcycle/#respond Fri, 28 Feb 2025 12:52:47 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142324

नोएडा: जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में खिलौना बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक बुलंदशहर में एक शोरूम में खिलौना पहुंचाने के बाद मोटरसाइकिल से गाजियाबाद जा रहे थे, तभी अच्छेजा गांव के पास एक डंपर चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्याना, बुलंदशहर के निवासी गौरव कुमार ने बृहस्पतिवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई अमित कुमार अपने साथी कर्मचारी बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी संतोष सिंह के साथ बाइक से जब बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था, तभी बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में संतोष की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित कुमार को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश (जीआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों खिलौना बनाने की एक कंपनी में काम करते थे।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/28/in-noida-dumper-killed-motorcycle/feed/ 0 142324
घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, फुसलाकर उठा ले गया पड़ोसी युवक https://newsaajtak.live/2025/02/21/neighboring-youth-took-up-a-4-year-old-girl-playing-outside-the-house/ https://newsaajtak.live/2025/02/21/neighboring-youth-took-up-a-4-year-old-girl-playing-outside-the-house/#respond Fri, 21 Feb 2025 03:16:50 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142255

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गुरुवार की शाम घर के बाहर खेलते समय पड़ोसी युवक उसे बहला फुसलाकर खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। गंभीर हाल में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एक गांव निवासी बच्ची घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा। आरोप है कि युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रोते हुए घर पहुंची बच्ची से घटना सुनकर परिजन सन्न रह गए। पुलिस को सूचना देते हुए पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया। विज्ञापन

इस बाबत कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है। उधर, घटना की जानकारी मिलते एएसपी कालू सिंह, सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी ने भी घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ की।

दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नहाते समय महिला का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और फिर दुष्कर्म करने के आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि घर के समीप रहने वाले एक युवक ने उसका वीडियो बना लिया था। इसे दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/21/neighboring-youth-took-up-a-4-year-old-girl-playing-outside-the-house/feed/ 0 142255
नोएडा: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में युवक की बैट से पीटकर हत्या, तीन आरोपी हिरासत में https://newsaajtak.live/2025/02/18/a-young-man-was-beaten-to-death-with-a-bat-during-a-dispute/ Tue, 18 Feb 2025 14:36:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141550

नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बॉल लगने पर क्रिकेट खेल रहे कुछ लोगों से ठीक से खेलने की नसीहद देना एक युवक को भारी पड़ गया। जिसके बाद वहां खेल रहे दो युवकों ने मिलकर गेंद लगने का विरोध कर रहे युवक की बल्ले से पिटाई कर दी। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया और खुद को बचाने के लिए भागकर एक खंडहर में जाकर छुप गया, बाद में घायल युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) ह्रदयेश कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि ‘यह घटना थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में हुई। जहां आरओ प्लांट चलाने वाला मनीष (32 वर्ष) सोमवार शाम को क्रिकेट मैदान के पास से जा रहा था। उसी समय मैदान में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे और इसी बीच गेंद आकर मनीष को लग गई।’

कठेरिया ने बताया कि मनीष के विरोध जताने पर शिवम और मनीष नाम के दो आरोपी युवकों ने उसे बल्ले से बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने बताया कि घायल हालत में मनीष एक खंडहर में जाकर छुप गया और इस बीच आरोपी वहां से भाग गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात तक मनीष के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आज सुबह वह खंडहर में लहूलुहान अवस्था में मिला। जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। साध ही उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

]]>
141550
मंडी के पास सड़क हादसा…कार ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे; दो की मौत https://newsaajtak.live/2025/02/18/road-accident-near-mandi-car-collided-with-an-unknown-vehicle/ Tue, 18 Feb 2025 10:56:17 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141535

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. सभी कार सवार बागेश्वर के बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी कि बरेली रोड तीनपानी मंडी के पास एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं. चौकी मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि कार में तीन लोग फंसे हुए थे. मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के माध्यम से वाहन को काटकर तीन लोगों को कार से निकाला गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है.

मृतक की पहचान संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर, गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर के रूप में हुई है. जबकि हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची फायर और पुलिस टीम कार को कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला. कार में तीन सवार बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनीताल रोड की है. सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसा किस गाड़ी से हुआ है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

]]>
141535
गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में होता था देह व्यापार, महिला समेत 8 गिरफ्तार https://newsaajtak.live/2025/02/18/prostitution-was-going-on-under-the-guise-of-hookah-bar-in-gorakhpur/ Tue, 18 Feb 2025 04:00:39 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141524

 गोरखपुर। शहर में होटल और हुक्का बार की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब 2 जनवरी 2025 को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक 13 वर्षीय अपहृत किशोरी को बरामद किया।

किशोरी के बयान से पता चला कि उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था। इसके बाद पुलिस ने शाहपुर के गीता वाटिका स्थित होटल फ्लाइ-इन और उसके हुक्का बार पर छापा मारा। यह छापा एएसपी आसना चौधरी के नेतृत्व में किया गया था।

इस घटना के बाद, 10 और 13 जनवरी को दो अन्य किशोरियों ने होटल संचालक और उसके सहयोगियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। 9 फरवरी को होटल में काम करने वाली एक युवती ने भी शाहपुर थाने में होटल और हुक्का बार के संचालक समेत तीन लोगों के विरुद्ध जबरन देह व्यापार कराने की शिकायत दर्ज करायी।

इस मामले में मानव तस्करी और देह व्यापार की धाराएं जोड़ी गईं, जिसके बाद इसकी विवेचना सीओ कैंट और गोरखनाथ को सौंप दी गई।अब तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 15 अन्य संदिग्धों की जांच जारी है। पुलिस की जांच में मोहद्दीपुर, एम्स और गीडा क्षेत्र के चार अन्य होटलों के नाम भी सामने आए हैं, जहां अवैध देह व्यापार संचालित होने की जानकारी मिली है।

पुलिस इन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस की जांच में देवरिया की रहने वाली नंदिनी का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है। इसके अलावा होटल संचालकों पर भी शिकंजा कसने के साथ ही जेल गए आरोपितों पर गैंग्सटर की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

पुलिस को मिली थी 70 लड़कियों की तस्वीरें

पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरोह के सरगना व सदस्य मासूम लड़कियों को दोस्ती के बहाने फंसाकर उनकी जिंदगी को नर्क बना रहे थे।रेशमा और हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा इंस्टाग्राम व फेसबुक के जरिए लड़कियों से पहले दोस्ती करते थे, फिर उन्हें हुक्का बार में ले आते जहां नशे की लत लगाकर पहले अपने जाल में फंसाते फिर उन्हें ब्लैकमेल करके देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था।

हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार कराने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई होगी।शाहपुर व रामगढ़ताल थाने में गिरोह के सरगना व सदस्यों पर चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज हुए हैं। – अभिनव त्यागी,एसपी सिटी

जेल भेजे गए आरोपितों के मोबाइल फोन की जांच करने पर 70 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें बरामद हुई हैं। इन तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लड़कियों को अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था, जहां उनसे अवैध काम करवाया जाता था। यह नेटवर्क इतना बड़ा था कि इसमें कई होटल और हुक्का बार शामिल थे।

इन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा, फ्लाइ इन होटल का मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह, बस्ती मुंडेरवा के उमरी अहरा निवासी राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के विमल और सूरज विश्वकर्मा, रेशमा खान, मुस्कान और श्रेय शुक्ला शामिल हैं। इसके अलावा, चार और होटलों के मालिक व कर्मचारियों पर भी केस दर्ज होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में 15 और लोगों की संलिप्तता के सबूत मिले हैं।

]]>
141524
‘पापा ने मम्मी का गला दबाकर मार डाला’; 4 साल की बच्ची ने स्केच खींचकर बताई वारदात https://newsaajtak.live/2025/02/18/papa-strangled-mummy-to-death-4-year-old-girl-narrated-the-incident-by-drawing/ Tue, 18 Feb 2025 03:49:54 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141521

झांसी। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में लाई गई विवाहिता की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मायके वालों को सूचना दी गई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मायके वाले पहुंचे तो महिला की पांच साल मासूम बेटी ने रो-रोकर पूरी कहानी बता दी। उसने सादे पन्ने पर ड्राइंग बनाते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को कैसे मारा और गला दबाया। यह देख सभी हैरान रह गए।

इतना देखते ही मायके वाले भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ते देख ससुराल वाले भाग गए। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। कहा, जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।

2019 में की थी शादी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी मृत महिला सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में अपनी बेटी की शादी झांसी के शिव परिवार कॉलोनी में संदीप गोदौलिया से की थी। संदीप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से ही दामाद और उसके घरवाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे। सोनाली ने पांच साल पहले बेटी को जन्म दिया, तो उसको ताने मारने के साथ अस्पताल में अकेला छोड़कर भाग गए थे, जिस पर वह बेटी को अपने साथ घर ले गए।

ससुराल वाले करने लगे उत्पीड़न

करीब एक साल बाद ससुराल वाले बेटी को साथ ले गए और फिर उत्पीड़न करने लगे, जिस पर बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था। छह माह पहले समझौता हो गया था। सोनाली के मामा के बेटे की शादी थी। सोनाली अपनी मासूम बेटी को लेकर 12 फरवरी को शादी में गई थी। 14 फरवरी को शादी हुई। इस बीच पति ने फोन करके कहा कि घर आ जाओ, वरना कभी मत आना। इस पर शनिवार शाम को बेटी को ससुराल भेज दिया था।

सोनाली की तबीयत का आया फोन

सोमवार सुबह बेटी के ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। फिर फोन आया कि उसने फांसी लगा ली। वे मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां नातिन दर्शिका ने बताया कि पापा ने मम्मी को मारा और फिर गला दबा दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

]]>
141521