गाजियाबाद – News Aaj Tak https://newsaajtak.live Thu, 27 Mar 2025 03:17:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 गाजियाबाद में 17 साल की नाबालिग लड़की से कब्रिस्तान ले जाकर दोस्तों ने किया रेप https://newsaajtak.live/2025/03/27/friends-raped-by-taking-a-17-year-old-minor-girl-from-a-17-year-old-minor-girl-in-ghaziabad/ https://newsaajtak.live/2025/03/27/friends-raped-by-taking-a-17-year-old-minor-girl-from-a-17-year-old-minor-girl-in-ghaziabad/#respond Thu, 27 Mar 2025 03:17:33 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143083

मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बाइक से अगवा कर कब्रिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अगवा करने में आरोपी का दोस्त भी शामिल रहा।

बताया गया कि विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को बुरी तरह पीट दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, घटना के बाद से किशोरी दहशत में है।

उधर, पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक गांव का एक व्यक्ति कामगार हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी की कुछ महीने पहले एक युवक से मुलाकात हुई। दोनों फोन पर बातें करने लगे। रविवार की दोपहर आरोपी ने किशोरी को कॉल करके गांव में ही टंकी के पास बुला लिया। आरोपी वहां पहले से अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक लेकर खड़ा था। जैसे ही वहां किशोरी पहुंची तो आरोपी ने जबरन उन्हें बाइक पर बैठा लिया। इसमें दोस्त ने भी साथ दिया।

इसके बाद आरोपी उन्हें गांव में कब्रिस्तान में लेकर गया। वहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जबकि साथी वहां निगरानी करता रहा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया।

वहीं, दुष्कर्म के बाद आरोपी ने किशोरी को धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो अनजाम भुगतने को तैयार रहना। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। किशोरी किसी तरह घर पहुंचीं और बिलखते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजन तुरंत किशोरी को लेकर निवाड़ी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पीड़ित परिजनों ने शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बागपत जिले के सिंधावली अहीर के इसराइल और अशरफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। जल्द उसके बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/27/friends-raped-by-taking-a-17-year-old-minor-girl-from-a-17-year-old-minor-girl-in-ghaziabad/feed/ 0 143083
पहले बहू ने कपड़े उतारे, फिर क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर ले ली जान; दिल दहला देगी गाजियाबाद की ये मर्डर मिस्ट्री https://newsaajtak.live/2025/03/23/first-the-daughter-in-law-took-off-clothes-and-then-beaten-up-with-a-cricket-bat-this-murder-of-ghaziabad-will-shock/ https://newsaajtak.live/2025/03/23/first-the-daughter-in-law-took-off-clothes-and-then-beaten-up-with-a-cricket-bat-this-murder-of-ghaziabad-will-shock/#respond Sun, 23 Mar 2025 01:49:45 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142955

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर अपने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कवि नगर इलाके में हुई इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हरसांव गांव के चौकीदार मलखान सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पतिराम (63) के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार उस समय हुई, जब कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी के निवासी पतिराम के बेटे जितेंद्र सिंह की विधवा आरती घर में झाड़ू लगा रही थी कि तभी ससुर ने उसे गलत तरीके से छुआ। आरती ने पुलिस को बताया कि उसके पति की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी।

कई महिलाओं से अवैध संबंध का आरोप

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और उसके ससुर उसे संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस को दिये कबूलनामे में महिला ने आरोप लगाया, ‘‘एक महीने पहले मैंने अदालत के आदेश के बाद घर के भूतल पर कब्जा कर लिया था। शुक्रवार की सुबह जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, तो मेरे ससुर मेरे पास आए और मुझे गलत तरीके से छुआ, लेकिन मैं उस समय चुप रही।’’

बैट से सिर पर तीन बार किया वार 

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने दावा किया कि शाम को जब महिला के ससुर घर लौटे और दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी बहू ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से उनके सिर पर तीन बार वार किया। पुलिस ने बताया कि जब पतिराम भागने की कोशिश कर रहे थे तब आरती ने उनका कॉलर पकड़ कमरे के अंदर खींच लिया और दो बार और वार किया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद पतिराम गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

अधिकारी के अनुसार, आरती ने बताया कि बाद में उसने बैट छिपा दिया, खून के धब्बे पोंछ दिए और सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े बदल लिए। पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि गांव के चौकीदार मलखान सिंह की शिकायत पर कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/23/first-the-daughter-in-law-took-off-clothes-and-then-beaten-up-with-a-cricket-bat-this-murder-of-ghaziabad-will-shock/feed/ 0 142955