ग्रेटर नोएडा – News Aaj Tak https://newsaajtak.live Mon, 24 Mar 2025 13:56:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 जॉब सर्च कर रहे युवक रहें सावधान! इंटरव्यू के नाम पर बनाता था अश्लील वीडियो, सुसाइड के लिए करता था मजबूर; तीन धरे https://newsaajtak.live/2025/03/24/youths-searching-for-jobs-used-to-make-pornographic-videos-in-the-name-of-careful-interview/ https://newsaajtak.live/2025/03/24/youths-searching-for-jobs-used-to-make-pornographic-videos-in-the-name-of-careful-interview/#respond Mon, 24 Mar 2025 13:56:33 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143017

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को नौकरी दिलाने व समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इससे युवक अपनी जान देने के लिए भी मजबूर हो जाते थे। गैंग ने एक व्यक्ति को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार हजार रुपये वसूले थे। पुलिस ने रविवार को इस मामले में तीन आरोपियों को थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से धर दबोचा है। पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने की है। इस प्रकार का कोई फ्रॉड आपके साथ भी हो सकता है, इसलिए इस प्रकार के फ्रॉड गैंग से सतर्क रहने की सलाह पुलिस की ओर से दी जा रही है।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नोएडा पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने 20 मार्च को याकूबपुर गांव के एक युवक के पास नौकरी के लिए फोन किया था। फोन करने वालों ने इलाहाबास गांव में एक घर में बुलाया था। गिरोह के सदस्यों ने युवक के साथ वहां जबरन अश्लील हरकत की थी। उसका वीडियो भी बना लिया था। युवक की वीडियो वायरल कर बदनाम करने के एवज में 2500 रुपये ले लिये थे। बाद में फोन कर धनराशि की मांग कर रहे थे।

पीड़ित ने वीडियो डिलीट करने के एवज में 1500 रुपये और दे दिए, लेकिन आरोपियों का ब्लैकमेल करने का सिलसिला जारी रहा। पीड़ित का आरोप है कि वह उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने लगे थे। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित ने बार-बार पैसे की मांग से तंग आकर शनिवार को पुलिस में ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे समलैंगिक लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। जहां इंटरव्यू के लिए उसे एक बंद कमरे में ले जाया गया था।पीड़ित ने बताया कि यहां कुछ लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और वीडियो बना ली थी।

इसके आधार पर आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग रहे थे। पीड़ित अब तक करीब चार हजार हजार रुपये दे चुका था। लेकिन आरोपियों की मांग कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इसी बात से परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संदीप, विष्णु और राहुल नाम के तीन युवकों को फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास से एक फोन के साथ पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह लोग मासूम लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू के लिए कमरे में बुलाकर जबरदस्ती कमरे में बंद करके उनके साथ अश्लील हरकत करते थे।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने आगे बताया कि अश्लील वीडियो बनाकर पैसे की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर निवासी संदीप सिंह (22), विष्णु सिंह (22) और थाना डिबाई निवासी राहुल (19) के रूप में हुई। वर्तमान में तीनों इलाहाबास गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। तीनों इंटर पास हैं।

पुलिस की जांच में पता चला है कि यह लोग पकड़े जाने के डर से एक जगह पर काम नहीं करते थे। ये गैंग जगह बदल बदल कर अपना काम किया करते थे। यह लोग पकड़े जाने के डर से केवल व्हाट्सएप कॉल और बीपीएल इंटरनेट का ही इस्तेमाल किया करते थे। इसका मकसद था कि पुलिस इनको ट्रेस न कर सके।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/24/youths-searching-for-jobs-used-to-make-pornographic-videos-in-the-name-of-careful-interview/feed/ 0 143017
Noida Crime: बीमा की रकम के लिए बेटे ने की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश https://newsaajtak.live/2025/03/23/the-son-had-murdered-the-father-for-the-amount-of-noida-crime-insurance/ https://newsaajtak.live/2025/03/23/the-son-had-murdered-the-father-for-the-amount-of-noida-crime-insurance/#respond Sun, 23 Mar 2025 13:23:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142970

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 50 लाख रुपये की बीमा राशि पाने के लिए पिता की हत्या करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कासना थाना में पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन जब मामले की जांच किये जाने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले संतोष बोसक के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी वर्तमान में बुलंदशहर के सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के बिसवाना गांव में रह रहा था. अधिकारी ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरोपी ने बीमा राशि हड़पने के लिए अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची थी.

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 को आरोपी संतोष बोसक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और बताया कि उसके पिता प्रकाश बोसक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि वर्ष 2022 में प्रकाश बोसक और उनके बेटे संतोष ने एक निजी बैंक से 12.5 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिससे उन्होंने बुलंदशहर में एक मकान खरीदा.

उन्होंने बताया कि हर महीने 12,500 रुपये की किश्त चुकाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद पुत्र और पिता ने एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 21 लाख रुपये का कर्ज लिया और पहले का ऋण चुका दिया तथा बाकी के रुपये संतोष ने अपने मसाला पैकेजिंग व्यापार के खाते में जमा कर दिए. अधिकारी ने बताया कि नये ऋण की 27 हजार रुपये की मासिक किस्त भरना पिता-पुत्र के लिए मुश्किल हो गया और इसी दौरान संतोष को पता चला कि उसके पिता के नाम पर दो बीमा पॉलिसियां थी, जिनकी कुल राशि 50 लाख रुपये थी.

उन्होंने बताया कि कारोबार में घाटे और आर्थिक तंगी के कारण संतोष ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची. अधिकारी ने बताया कि घटना के दिन संतोष अपने पिता के साथ स्कूटी पर निकला था और सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के बिशवाना ग्राम के पास पहुंचकर उसने स्कूटी रोकी और पिता से पेशाब करने को कहा. उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रकाश बोसक पेशाब करने लगे आरोपी बेटे ने पीछे से उनपर चाकू से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए संतोष ने खुद अपनी छाती पर एक वार किया और चाकू झाड़ियों में छिपाकर पास ही एक समाधि के पास जाकर खड़ा हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और महज तीन महीने के भीतर 50 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस की बारीकी से की गई जांच में संतोष की साजिश का खुलासा हो गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को साक्ष्यों के आधार पर दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/23/the-son-had-murdered-the-father-for-the-amount-of-noida-crime-insurance/feed/ 0 142970
ग्रेटर नोएडा में होली पर खूनी खेल, जेवर में दो पक्षों के बीच संघर्ष; गोलीबारी में 5 लोग घायल https://newsaajtak.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/ https://newsaajtak.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/#respond Sat, 15 Mar 2025 13:04:43 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142713

ग्रेटर नोएडा के रन्हेरा गांव में होली के दिन कहासुनी के बीच दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान जमकर फायरिंग की गई। घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेवर कस्बे के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विस्थापन को लेकर चल रहा है विवाद 

ग्रामीणों ने बताया कि रन्हेरा गांव को एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापित किया जाना है। विस्थापन को लेकर गांव में दो पक्ष बन गए थे। एक पक्ष मंडलपुर में विस्थापन की मांग कर रहा था, दूसरा पक्ष जो फलैदा में विस्थापन चाहता था, उसका नाम फलैदा पक्ष है। दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखते हैं। दोनों पक्षों में हुई जमकर कहासुनी शुक्रवार दोपहर गांव में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट हुई, छतों से पथराव हुआ और गोलियां भी चलीं। गोली धर्मवीर सिंह के दाहिने पैर में दो जगह लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे बृजपाल और गिरीश भी घायल हो गए।

दूसरे पक्ष के तीन लोगों को लगी गोली 

वहीं, दूसरे पक्ष से मनोज सिंह, विपिन और कालू भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को जेवर के कैलाश और आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पैर में गोली लगने के कारण धर्मवीर सिंह को ऑपरेशन के लिए नोएडा रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अब घायलों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

गांव में छाया सन्नाटा 

इस घटना के बाद से ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में यह इस तरह की पहली घटना है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विस्थापन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। फिलहाल गांव में सन्नाया छाया हुआ है।

पुलिस को नहीं मिली तहरीर 

इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। भारी पुलिस बल तैनात होने के बाद गांव में शांति बनी हुई है। उनका कहना है कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। झगड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/feed/ 0 142713
Greater Noida: निर्माणाधीन बिल्डिंग से मासूम पर रॉड गिरी, दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत https://newsaajtak.live/2025/03/09/greater-noida-the-child-dies-in-a-painful-accident-from-the-under-construction-building/ https://newsaajtak.live/2025/03/09/greater-noida-the-child-dies-in-a-painful-accident-from-the-under-construction-building/#respond Sun, 09 Mar 2025 10:24:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142580

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एपेक्स कोर्ट सोसायटी में एक बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सोसायटी में खेल रहे 10 साल बच्चे के सिर पर लोहे की रॉड गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल मासूम बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। यह बच्चा सोसायटी में काम करने वाले एक मजदूर का था। इस हादसे के बाद बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

सोसायटी में चल रहा है निर्माण कार्य

मिली जानकारी के अनुसार, एपेक्स कोर्ट सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा है। सोसायटी में काम करने वाले मजदूर का 10 वर्षीय बेटा आदित्य यहां खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे के सिर पर लोहे की रॉड गिर गई। हादसे में लहूलुहान हालत में बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के विरोध में सोसायटी के कुछ हिस्से में रहने वाले लोगों ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया।

आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लिया

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बच्चे के सिर पर लोहे की रॉड गिर गई थी। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जालौन में इंस्पेक्टर का मिला शव

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के जालौन में 8 दिन से सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र दोहरे लापता थे, जिनका शव यमुना नदी किनारे मिला है। जानवरों ने शव को किया क्षत-विक्षत कर दिया है। आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/09/greater-noida-the-child-dies-in-a-painful-accident-from-the-under-construction-building/feed/ 0 142580
नोएडा में भूमाफिया गिरोह का भंडाफोड़, सरकारी जमीन बेचने की साजिश में 3 गिरफ्तार, 200 करोड़ लोन लेने की फिराक में थे आरोपी https://newsaajtak.live/2025/03/05/the-accused-were-in-a-conspiracy-to-sell-government-land-in-noida-the-accused-were-accused-of-taking-200-crore-loans-in-a-conspiracy-to-sell-government-land/ https://newsaajtak.live/2025/03/05/the-accused-were-in-a-conspiracy-to-sell-government-land-in-noida-the-accused-were-accused-of-taking-200-crore-loans-in-a-conspiracy-to-sell-government-land/#respond Wed, 05 Mar 2025 13:36:20 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142498

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर 95 करोड़ रुपये में बेचने की साजिश रचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

सेंट्रल नोएडा के ADCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गिरोह ने बिसरख इलाके के शाहबेरी गांव में खसरा नंबर 168 की 2.009 हेक्टेयर जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की योजना बनाई थी. ये जमीन मुजाहिद हुसैन की थी जो गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत के चेयरमैन हैं. आरोपियों ने नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा और खतौनी बनाकर फर्जी मुजाहिद हुसैन के नाम से जमीन की बिक्री की तैयारी कर ली थी.

‘आरोपी 2023 से रच रहे थे साजिश’

पुलिस के मुताबिक, ये साजिश 2023 से चल रही थी. लेकिन 28 फरवरी 2025 को असली जमीन मालिक को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली. उन्होंने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने 4 मार्च 2025 को मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

‘तीन आरोपी गिरफ्तार’

पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार हरियाणा का रहने वाला है, आरोपी 12वीं तक पढ़ा है और अपने साथी बलिंदर के साथ मिलकर जमीनों की खरीद-फरोख्त करता था. वह नकली कागजात बनाकर जमीन बेचता था.

वहीं, दूसरा आरोपी सिराजुद्दीन अनपढ़ है और तीन साल से इस गिरोह के साथ जुड़ा था. उसने खुद की फोटो लगाकर नकली आधार और पैन कार्ड बनवाया था, जबकि तीसरा आरोपी महेन्द्र कुमार 10वीं पास है और पटवारी नाम से जाना जाता है. उसने भी नकली दस्तावेज तैयार करने में मदद की थी.

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके साथ बलिंदर, जनक गुर्जर, जनेश्वर और रोहित भी इस फर्जीवाड़े में शामिल थे. ये सभी मिलकर जमीनों के फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है.

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/05/the-accused-were-in-a-conspiracy-to-sell-government-land-in-noida-the-accused-were-accused-of-taking-200-crore-loans-in-a-conspiracy-to-sell-government-land/feed/ 0 142498
लग्जरी घरों के मालिकों को कमरे में बुलाती थी, और फिर… पकड़े गए शातिरों ने खोले गिरोह के बड़े राज https://newsaajtak.live/2025/02/28/the-owners-of-luxury-houses-used-to-call-the-room-and-then-the-vicious-vicious-gangs-opened-the-big-secrets-of-the-gang/ https://newsaajtak.live/2025/02/28/the-owners-of-luxury-houses-used-to-call-the-room-and-then-the-vicious-vicious-gangs-opened-the-big-secrets-of-the-gang/#respond Fri, 28 Feb 2025 13:06:03 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142330

नोएडा: नोएडा स्थित दादरी के बादलपुर कोतवाली एरिया से पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनकी पहचान दिल्ली निवासी बादल डेढ़ा उर्फ कालू व जेहरा, गाजियाबाद निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। इनके कब्जे से ठगे गए 40 हजार रुपये बरामद किए हैं।

गैंग ने सादोपुर गांव में 6 दिन पहले महिला को किराये पर कमरा दिलाया था और मकान मालिक को बहाने से बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। समझौते के नाम पर ढाई लाख रुपये तय किए और 50 हजार रुपये ले लिए। आरोपी पहले भी एक परिवार को अपने जाल में फंसाकर साढ़े 5 लाख रुपये ठग चुके हैं। रेकी करके किराये पर कमरा लेते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग के लोगों को अरेस्ट कर लिया। बाकी मामलों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सादोपुर गांव में किराये पर कमरा लिया था। मकान मालिक ने इनकी हरकत देखते हुए कमरा खाली करा दिया। इसके बाद पड़ोस में ही कमरा ले लिया। 22 फरवरी को किराये पर रहने वाली युवती ने सिंक का पाइप फटने की बात कहकर मकान मालिक को कमरे में बुलाया और करीब एक घंटे तक बातों में उलझाकर रखा। इसी दौरान युवती ने अपने साथी बादल डेढ़ा उर्फ कालू व प्रिंस को सूचना दे दी। वो भी पहुंच गए। दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने पीड़िता मानकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। युवती के साथी उसके परिजन बनकर आये और समझौते के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 50 हजार रुपये कैश दे दिए। पुलिस ने जांच में पाया कि 2024 में इसी गैंग ने गाजियाबाद में एक परिवार को इसी प्रकार फंसाया और साढ़े पांच लाख रुपये समझौते के नाम पर लिए थे।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/28/the-owners-of-luxury-houses-used-to-call-the-room-and-then-the-vicious-vicious-gangs-opened-the-big-secrets-of-the-gang/feed/ 0 142330
ग्रेटर नोएडा में सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ता लाने से रोका, भड़की महिला ने बच्चे से की मारपीट https://newsaajtak.live/2025/02/20/a-woman-was-beaten-up-by-a-child/ https://newsaajtak.live/2025/02/20/a-woman-was-beaten-up-by-a-child/#respond Thu, 20 Feb 2025 13:50:38 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142237

सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. वीडियो में अक्सर बहुत से लोग अलग-अलग तरह की हरकतें कर रहे होते हैं. कई वीडियो ऐसे होती है जो काफी फनी होते हैं. और आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं. जिन्हें देखकर आपका खून खौलने लगता है.

और आपको काफी गुस्सा आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है. जहां लिफ्ट में एक महिला एक बच्चे को बुरी तरह पीट रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत से लोग इस महिला की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कुत्ते से डरा बच्चा तो महिला ने उसे पीटा

सामान्य तौर पर लोगों को पालतू जानवर रखने का शौक काफी होता है. और खास तौर पर बड़े शहरों की बड़ी सोसाइटीज में आपको ऐसे बहुत से लोग दिख जाएंगे. जिनके पास एक या एक से ज्यादा पालतू जानवर होते ही हैं. और इनमें ज्यादातर जानवर कुत्ते होते हैं. लेकिन छोटे बच्चों को अक्सर इन कुत्तों से डर लगता है. कई ऐसी खबरें भी आई है जहां कुत्तों ने बच्चों पर हमला भी कर दिया है. ऐसे में समझदार डॉग ओनर्स का यह काम होता है कि वह अपने पालतू कुत्तों को बच्चों से दूर रखें.

ताकि बच्चे डरें नहीं. लेकिन अक्सर सभी लोग समझदार नहीं होते. ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी से ऐसी ही एक महिला सामने आई है. जो अपने कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रही थी. लिफ्ट में बच्चा पहले से  मौजूद था. वह बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया. बजाय बच्चे को समझाने के उस महिला ने बच्चे को पीटना शुरू कर दिया. और घसीटते हुए उस बच्चे को वह लिफ्ट के बाहर ले गई. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.

महिला को अरेस्ट करने की उठी मांग

यह घटना ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी की है. महिला की हरकत का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोसाइटी में महिला के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं. और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

सोसाइटी में लोगों के नारेबाजी और प्रदर्शन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @greaternoidawest.in नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है ‘ऐसे मेंटल को खुला छोड़ने खतरनाक हो सकता है.’ इसके अलावा और लोग भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/20/a-woman-was-beaten-up-by-a-child/feed/ 0 142237
सांड को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, 2 बहनों की मौत, दिल्ली में शादी से बुलंदशहर लौट रहे थे https://newsaajtak.live/2025/02/19/in-order-to-save-the-bull-the-death-of-2-sisters-collided-with-a-car-tree-was-returning-to-bulandshahr-from-marriage-in-delhi/ https://newsaajtak.live/2025/02/19/in-order-to-save-the-bull-the-death-of-2-sisters-collided-with-a-car-tree-was-returning-to-bulandshahr-from-marriage-in-delhi/#respond Wed, 19 Feb 2025 13:03:41 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142199

ग्रेटर नोएडा में दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर एक सांड को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी मधुर शर्मा अपनी बुआ के लड़के अभय शर्मा और बहन दीक्षा शर्मा (22) और बुआ की लड़की कनिका (26) के साथ 10 फरवरी की रात दिल्ली से बुलंदशहर को लौट रहे थे। उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह था। जिसमें शामिल होकर चारों भाई-बहन कार के माध्यम से दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होते हुए जा रहे थे। जब उनकी कार दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर हतेवा गांव के पास पहुंची। उसी दौरान अचानक रोड पर एक सांड आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में उनकी कार असंतुलित होकर पास में स्थित एक पेड़ से जा टकराई।

हादसा इतना भीषण था कि कार के एयरबैग खुल गए। जिसके चलते मधुर और अभय को गंभीर चोट नहीं आई। जबकि दीक्षा और कनिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को सूचना के आधार पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को कनिका शर्मा की मौत हो गई। जबकि दीक्षा की बुधवार को मौत हो गई।

एक वर्ष में करीब चार लोगों की मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर सांडों का आतंक है। जिसके चलते पिछले एक वर्ष में करीब चार लोगों की इसी तरह मौत हो चुकी है। जबकि काफी लोग घायल भी हुए हैं। शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस का कहना ही मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/02/19/in-order-to-save-the-bull-the-death-of-2-sisters-collided-with-a-car-tree-was-returning-to-bulandshahr-from-marriage-in-delhi/feed/ 0 142199
बीटेक स्टूडेंट फर्जी मुठभेड़ मामले में 12 पुलिसवालों पर होगा केस, गौतमबुद्ध नगर की अदालत का आदेश https://newsaajtak.live/2025/02/16/gautam-buddha-nagar-court-orders-case-against-12-policemen/ Sun, 16 Feb 2025 13:21:32 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141507

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की सीजेएम कोर्ट ने थाना जेवर के तत्कालीन प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने बीटेक के छात्र को जबरन कस्टडी में रखा, मारपीट की और फर्जी मुठभेड़ दिखाया। पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित छात्र के पिता ने कोर्ट में अर्जी दी थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आदेश जारी किया।

अदालत के अधिवक्ता पंडित सीपी गौतम ने बताया कि मथुरा के तरुण गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। तरुण का आरोप है कि 4 सितंबर 2022 को देर शाम कुछ पुलिसकर्मी बिना वर्दी के उनके घर पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गाली-गलौज की। घर में तोड़फोड़ कर अलमारी से रखे 22 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर अज्ञात स्थान पर ले जाकर पीटा।

बेटे पर शक और परिवार के लोगों को पीटा

पुलिसकर्मियों ने पूछा कि उनका बेटा कहां है। पुलिस ने कहा कि थाना जेवर क्षेत्र के नीमका गांव में एक मर्डर हुआ था, उसमें उनके बेटे का नाम सामने आया है। इस पर पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और दिल्ली में कोचिंग करता है। पुलिसकर्मी बेटे सोमेश गौतम की तलाश में उन्हें दिल्ली लेकर गए। जहां उनके बेटे को बुरी तरह पीटा गया और जबरन थाना जेवर लाया गया।

बेटे के पैर में गोली मार दी

पीड़ित का कहना है कि पुलिस उनके बेटे को अज्ञात जगह पर लेकर गए। वहां बेटे के आंखों पर पट्टी बांधकर पैर में गोली मार दी। पुलिस ने इस घटना को फर्जी मुठभेड़ का रूप दे दिया। इसके बाद में उसके खिलाफ कई फर्जी केस दर्ज कर दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, लेकिन उनकी ओर से मामले में किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई।

आखिर में थक हार कर न्याय की उम्मीद में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अधिवक्ता ने बताया कि पीड़ित की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने थाना जेवर के तत्कालीन प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि विपक्षी लोक सेवक है। इसके चलते केस दर्ज करने से पहले पुलिस कमिश्नर से अनुमति प्राप्त करना अति आवश्यक है।

]]>
141507
ग्रेटर नोएडा: मामा की शादी में आया बच्चा खेलते समय सब्जी के भगोने में गिरा, दर्दनाक हादसे में हुई मौत https://newsaajtak.live/2025/02/14/a-child-who-had-come-to-attend-his-uncles-wedding-fell-into-a-vegetable/ Fri, 14 Feb 2025 11:16:05 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141449

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते गर्म सब्जी के भगोने में गिर गया. इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. बच्चे का शरीर बुरी तरह से जल चुका था. पास के अस्पताल ले जाने के बाद उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बागपुर गांव ईंट के भट्टे के पास शादी समारोह का आयोजन हो रहा था, जहां अलीगढ़ के रहने वाले साहिद भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. साहिद के साले की शादी थी, लेकिन खुशी का माहौल तब गम में तब्दील हो गया, जब-जब साहिद का 5 साल का बेटा खेलते-खेलते अचानक से गर्म सब्जी के भगोने में गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने जल्दी से बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसका पूरा शरीर जल चुका था.

इलाज के दौरान बच्चे की मौत

शादी में चीख-पुकार मच गई. बच्चे के माता-पिता ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बच्चे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने सुफियान का इलाज किया, लेकिन बच्चा नहीं बच पाया और बुधवार की रात इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया.

परिवार वाले नहीं चाहते कार्रवाई

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी दी थी, लेकिन परिवार वाले इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. इस तरह के कई मामले अक्सर सामने आते हैं, जब शादियों में बच्चों के साथ पकवान के भगोने में गिरने से हादसे हो जाते हैं.

]]>
141449