एनसीआर – News Aaj Tak https://newsaajtak.live Thu, 27 Mar 2025 03:17:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 गाजियाबाद में 17 साल की नाबालिग लड़की से कब्रिस्तान ले जाकर दोस्तों ने किया रेप https://newsaajtak.live/2025/03/27/friends-raped-by-taking-a-17-year-old-minor-girl-from-a-17-year-old-minor-girl-in-ghaziabad/ https://newsaajtak.live/2025/03/27/friends-raped-by-taking-a-17-year-old-minor-girl-from-a-17-year-old-minor-girl-in-ghaziabad/#respond Thu, 27 Mar 2025 03:17:33 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143083

मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बाइक से अगवा कर कब्रिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अगवा करने में आरोपी का दोस्त भी शामिल रहा।

बताया गया कि विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को बुरी तरह पीट दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, घटना के बाद से किशोरी दहशत में है।

उधर, पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक गांव का एक व्यक्ति कामगार हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी की कुछ महीने पहले एक युवक से मुलाकात हुई। दोनों फोन पर बातें करने लगे। रविवार की दोपहर आरोपी ने किशोरी को कॉल करके गांव में ही टंकी के पास बुला लिया। आरोपी वहां पहले से अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक लेकर खड़ा था। जैसे ही वहां किशोरी पहुंची तो आरोपी ने जबरन उन्हें बाइक पर बैठा लिया। इसमें दोस्त ने भी साथ दिया।

इसके बाद आरोपी उन्हें गांव में कब्रिस्तान में लेकर गया। वहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जबकि साथी वहां निगरानी करता रहा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया।

वहीं, दुष्कर्म के बाद आरोपी ने किशोरी को धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो अनजाम भुगतने को तैयार रहना। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। किशोरी किसी तरह घर पहुंचीं और बिलखते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजन तुरंत किशोरी को लेकर निवाड़ी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पीड़ित परिजनों ने शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बागपत जिले के सिंधावली अहीर के इसराइल और अशरफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है। जल्द उसके बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/27/friends-raped-by-taking-a-17-year-old-minor-girl-from-a-17-year-old-minor-girl-in-ghaziabad/feed/ 0 143083
नोएडा में शराब पर बंपर छूट! एक पर एक फ्री बोतल खरीदने को मची मारा-मारी, VIDEO वायरल https://newsaajtak.live/2025/03/26/bumper-relaxation-on-liquor-in-noida-killed-a-free-bottle-on-a-video-viral/ https://newsaajtak.live/2025/03/26/bumper-relaxation-on-liquor-in-noida-killed-a-free-bottle-on-a-video-viral/#respond Wed, 26 Mar 2025 12:49:17 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143068

नोएडा और आस-पास रह रहे शराब के शौकीनों के लिए एक बार फिर से दिल्ली वाला ऑफर आ गया है। जी हां वही ऑफर जो कभी दिल्ली में हुआ करता था। एक बोलत पर एक बोतल मुफ्त। सेक्टर-18 स्थित एक शराब की दुकान पर एक पर एक शराब की बोतल फ्री मिलने पर दिनभर भीड़ लगी रही और पहले व जल्दी खरीदने को लेकर मारा मारी मची रही। लोग इस ऑफर का जमकर लाभ उठा रहे हैं। कई शौकीनों ने तो एक पेटी पर एक पेटी मुफ्त तक का लाभ उठाया।

​​​​​​​क्यों मिल रहा ऑफर?

दरअसल 31 मार्च को यूपी में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा। इसके मुताबिक ठेके वालों को अपना पूरा स्टॉक 31 मार्च रात 12 बजे तक खत्म करना होगा, नहीं तो बचा हुआ सारा माल सरकारी खाते में जमा करना होगा। इसलिए ठेके वाले अपना स्टॉक खत्म करने के लिए यह ऑफर लेकर आए हैं।

हर ठेका नहीं दे रहा यह ऑफर

एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त का ऑफर हर दुकान पर नहीं मिल रहा है। कुछ चुनिंदा ही इसे दे रहे हैं। बता दें कि ऑफर देने का फैसला हर दुकानदार का अपना-अपना है। जिसे अपना माल जल्दी समाप्त करना है वो ऐसा कर रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

मंगलवार को सोशल मीडिया पर 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक ठेके के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई दिखाई दे रही है। हर कोई जल्दीबाजी में शराब खरीदने को आतुर दिखाई दे रहा है। कोई एक, दो बोतल तो कोई पूरी पेटी खरीदने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहा है। इस मामले में पता चला कि 31 मार्च तक क्लोजिंग होने के कारण स्टॉक को खत्म करने के लिए एक पर एक बोतल का ऑफर दिया जा रहा है।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/26/bumper-relaxation-on-liquor-in-noida-killed-a-free-bottle-on-a-video-viral/feed/ 0 143068
जॉब सर्च कर रहे युवक रहें सावधान! इंटरव्यू के नाम पर बनाता था अश्लील वीडियो, सुसाइड के लिए करता था मजबूर; तीन धरे https://newsaajtak.live/2025/03/24/youths-searching-for-jobs-used-to-make-pornographic-videos-in-the-name-of-careful-interview/ https://newsaajtak.live/2025/03/24/youths-searching-for-jobs-used-to-make-pornographic-videos-in-the-name-of-careful-interview/#respond Mon, 24 Mar 2025 13:56:33 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143017

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को नौकरी दिलाने व समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इससे युवक अपनी जान देने के लिए भी मजबूर हो जाते थे। गैंग ने एक व्यक्ति को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार हजार रुपये वसूले थे। पुलिस ने रविवार को इस मामले में तीन आरोपियों को थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से धर दबोचा है। पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने की है। इस प्रकार का कोई फ्रॉड आपके साथ भी हो सकता है, इसलिए इस प्रकार के फ्रॉड गैंग से सतर्क रहने की सलाह पुलिस की ओर से दी जा रही है।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नोएडा पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने 20 मार्च को याकूबपुर गांव के एक युवक के पास नौकरी के लिए फोन किया था। फोन करने वालों ने इलाहाबास गांव में एक घर में बुलाया था। गिरोह के सदस्यों ने युवक के साथ वहां जबरन अश्लील हरकत की थी। उसका वीडियो भी बना लिया था। युवक की वीडियो वायरल कर बदनाम करने के एवज में 2500 रुपये ले लिये थे। बाद में फोन कर धनराशि की मांग कर रहे थे।

पीड़ित ने वीडियो डिलीट करने के एवज में 1500 रुपये और दे दिए, लेकिन आरोपियों का ब्लैकमेल करने का सिलसिला जारी रहा। पीड़ित का आरोप है कि वह उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने लगे थे। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित ने बार-बार पैसे की मांग से तंग आकर शनिवार को पुलिस में ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे समलैंगिक लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। जहां इंटरव्यू के लिए उसे एक बंद कमरे में ले जाया गया था।पीड़ित ने बताया कि यहां कुछ लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और वीडियो बना ली थी।

इसके आधार पर आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग रहे थे। पीड़ित अब तक करीब चार हजार हजार रुपये दे चुका था। लेकिन आरोपियों की मांग कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इसी बात से परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संदीप, विष्णु और राहुल नाम के तीन युवकों को फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास से एक फोन के साथ पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह लोग मासूम लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू के लिए कमरे में बुलाकर जबरदस्ती कमरे में बंद करके उनके साथ अश्लील हरकत करते थे।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने आगे बताया कि अश्लील वीडियो बनाकर पैसे की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर निवासी संदीप सिंह (22), विष्णु सिंह (22) और थाना डिबाई निवासी राहुल (19) के रूप में हुई। वर्तमान में तीनों इलाहाबास गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। तीनों इंटर पास हैं।

पुलिस की जांच में पता चला है कि यह लोग पकड़े जाने के डर से एक जगह पर काम नहीं करते थे। ये गैंग जगह बदल बदल कर अपना काम किया करते थे। यह लोग पकड़े जाने के डर से केवल व्हाट्सएप कॉल और बीपीएल इंटरनेट का ही इस्तेमाल किया करते थे। इसका मकसद था कि पुलिस इनको ट्रेस न कर सके।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/24/youths-searching-for-jobs-used-to-make-pornographic-videos-in-the-name-of-careful-interview/feed/ 0 143017
यमुना सिटी में लगनी है IAS अभिषेक प्रकाश की पोल खोलने वाली कंपनी, 200 एकड़ जमीन की सिफारिश https://newsaajtak.live/2025/03/23/ias-abhishek-prakashs-poll-opening-company-recommends-200-acres-of-land-in-yamuna-city/ https://newsaajtak.live/2025/03/23/ias-abhishek-prakashs-poll-opening-company-recommends-200-acres-of-land-in-yamuna-city/#respond Sun, 23 Mar 2025 13:32:59 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142977

भटगांव मामले में निलंबित चल रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर लखनऊ डिंफेंस कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण में धांधली के मामले में भी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्व परिषद द्वारा तैयार कराई गई 83 पन्ने की जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले लिया गया है। उन्हें इस मामले में भी चार्जशीट दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त विभाग को अभिषेक प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे द्वारा 80 पन्ने की दी गई रिपोर्ट में अध्यक्ष क्रय समिति जिलाधिकारी और सदस्य सचिव तहसीलदार सरोजनीनगर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी तौर पर दर निर्धारण और भूमि के क्रय करने की कार्यवाही की गई, जिससे इस प्रकरण में अनियमित भुगतान हुआ और शासकीय धन की हानि हुई।

डा. रजनीश दुबे वैसे ने यह रिपोर्ट अगस्त 2024 में सेवानिवृत्त होने से पहले दी थी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई और फाइल राजस्व परिषद से लेकर शासन तक घूमती रही, लेकिन एसएईएल सोलर पी-6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मामले में कार्रवाई के बाद अब डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान हुए खेल और चहेतों के सहारे सरकारी धन की हानि पहुंचाने के मामले में अब कार्रवाई पर मंथन चल रहा है।

यह देखा जा रहा है कि इस मामले में उनकी भूमिका कितनी है अैर क्या कार्रवाई हो सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो अभिषेक प्रकाश के खिलाफ शिंकजा और भी सकता सकता है। इस मामले में नियुक्ति विभाग चार्जशीट देने के साथ ही उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर लिख सकता है।

20 मार्च को योगी सरकार ने आईएएस अफसर को किया था सस्पेंड

20 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आईएएस इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर वसूली करने वाले निकांत जैन को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभिषेक प्रकाश को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है और एसीईओ प्रथमेश कुमार को सीईओ का प्रभार दे दिया गया है। इस पद पर जल्द ही नई तैनाती होगी। अभिषेक सिंह बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

कौन हैं अभिषेक प्रकाश

अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं। साल 1982 में जन्मे अभिषेक प्रकाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह सचिव आईडीसी विभाग और सीईओ इंवेस्ट यूपी का चार्ज संभल रहे थे। उन्होंने वर्ष 2000 से 2004 के बीच आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग की है। इसके बाद पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक पॉलिसी में एमए किया। अभिषेक प्रकाश लखीमपुर खीरी, लखनऊ, अलीगढ़ और हमीरपुर जिलों के डीएम भी रह चुके हैं।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/23/ias-abhishek-prakashs-poll-opening-company-recommends-200-acres-of-land-in-yamuna-city/feed/ 0 142977
Noida News: सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड करने जा रही थी महिला, नोएडा पुलिस ने ऐसे बचाया https://newsaajtak.live/2025/03/23/noida-news-was-going-to-commit-suicide-on-social-media-and-women-noida-police-rescued-like-this/ https://newsaajtak.live/2025/03/23/noida-news-was-going-to-commit-suicide-on-social-media-and-women-noida-police-rescued-like-this/#respond Sun, 23 Mar 2025 13:28:20 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142973

नोएडा की एक सोसायटी में महिला के सुसाइड की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से महिला को बचा लिया गया है और वह इस वक्त अस्पताल में है। महिला ने खुद की जान लेने के लिए बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं। उसने अपनी आत्महत्या करते हुए का एक लाइव वीडियो भी बनाया था। महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है।

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि हमें 22 मार्च को लोटस पनाश सोसायटी से सूचना मिली कि एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। वह फेसबुक पर लाइव भी गई थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरडब्ल्यूए अधिकारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और उसे अस्पताल भेजा गया। उसने बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं। अब वह खतरे से बाहर है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/23/noida-news-was-going-to-commit-suicide-on-social-media-and-women-noida-police-rescued-like-this/feed/ 0 142973
Noida Crime: बीमा की रकम के लिए बेटे ने की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश https://newsaajtak.live/2025/03/23/the-son-had-murdered-the-father-for-the-amount-of-noida-crime-insurance/ https://newsaajtak.live/2025/03/23/the-son-had-murdered-the-father-for-the-amount-of-noida-crime-insurance/#respond Sun, 23 Mar 2025 13:23:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142970

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 50 लाख रुपये की बीमा राशि पाने के लिए पिता की हत्या करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कासना थाना में पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन जब मामले की जांच किये जाने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले संतोष बोसक के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी वर्तमान में बुलंदशहर के सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के बिसवाना गांव में रह रहा था. अधिकारी ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरोपी ने बीमा राशि हड़पने के लिए अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची थी.

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 को आरोपी संतोष बोसक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और बताया कि उसके पिता प्रकाश बोसक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि वर्ष 2022 में प्रकाश बोसक और उनके बेटे संतोष ने एक निजी बैंक से 12.5 लाख रुपये का ऋण लिया था, जिससे उन्होंने बुलंदशहर में एक मकान खरीदा.

उन्होंने बताया कि हर महीने 12,500 रुपये की किश्त चुकाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद पुत्र और पिता ने एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 21 लाख रुपये का कर्ज लिया और पहले का ऋण चुका दिया तथा बाकी के रुपये संतोष ने अपने मसाला पैकेजिंग व्यापार के खाते में जमा कर दिए. अधिकारी ने बताया कि नये ऋण की 27 हजार रुपये की मासिक किस्त भरना पिता-पुत्र के लिए मुश्किल हो गया और इसी दौरान संतोष को पता चला कि उसके पिता के नाम पर दो बीमा पॉलिसियां थी, जिनकी कुल राशि 50 लाख रुपये थी.

उन्होंने बताया कि कारोबार में घाटे और आर्थिक तंगी के कारण संतोष ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची. अधिकारी ने बताया कि घटना के दिन संतोष अपने पिता के साथ स्कूटी पर निकला था और सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के बिशवाना ग्राम के पास पहुंचकर उसने स्कूटी रोकी और पिता से पेशाब करने को कहा. उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रकाश बोसक पेशाब करने लगे आरोपी बेटे ने पीछे से उनपर चाकू से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए संतोष ने खुद अपनी छाती पर एक वार किया और चाकू झाड़ियों में छिपाकर पास ही एक समाधि के पास जाकर खड़ा हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और महज तीन महीने के भीतर 50 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस की बारीकी से की गई जांच में संतोष की साजिश का खुलासा हो गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को साक्ष्यों के आधार पर दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/23/the-son-had-murdered-the-father-for-the-amount-of-noida-crime-insurance/feed/ 0 142970
पहले बहू ने कपड़े उतारे, फिर क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर ले ली जान; दिल दहला देगी गाजियाबाद की ये मर्डर मिस्ट्री https://newsaajtak.live/2025/03/23/first-the-daughter-in-law-took-off-clothes-and-then-beaten-up-with-a-cricket-bat-this-murder-of-ghaziabad-will-shock/ https://newsaajtak.live/2025/03/23/first-the-daughter-in-law-took-off-clothes-and-then-beaten-up-with-a-cricket-bat-this-murder-of-ghaziabad-will-shock/#respond Sun, 23 Mar 2025 01:49:45 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142955

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर अपने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कवि नगर इलाके में हुई इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हरसांव गांव के चौकीदार मलखान सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पतिराम (63) के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार उस समय हुई, जब कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी के निवासी पतिराम के बेटे जितेंद्र सिंह की विधवा आरती घर में झाड़ू लगा रही थी कि तभी ससुर ने उसे गलत तरीके से छुआ। आरती ने पुलिस को बताया कि उसके पति की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी।

कई महिलाओं से अवैध संबंध का आरोप

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और उसके ससुर उसे संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस को दिये कबूलनामे में महिला ने आरोप लगाया, ‘‘एक महीने पहले मैंने अदालत के आदेश के बाद घर के भूतल पर कब्जा कर लिया था। शुक्रवार की सुबह जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, तो मेरे ससुर मेरे पास आए और मुझे गलत तरीके से छुआ, लेकिन मैं उस समय चुप रही।’’

बैट से सिर पर तीन बार किया वार 

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने दावा किया कि शाम को जब महिला के ससुर घर लौटे और दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी बहू ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से उनके सिर पर तीन बार वार किया। पुलिस ने बताया कि जब पतिराम भागने की कोशिश कर रहे थे तब आरती ने उनका कॉलर पकड़ कमरे के अंदर खींच लिया और दो बार और वार किया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद पतिराम गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

अधिकारी के अनुसार, आरती ने बताया कि बाद में उसने बैट छिपा दिया, खून के धब्बे पोंछ दिए और सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े बदल लिए। पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि गांव के चौकीदार मलखान सिंह की शिकायत पर कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/23/first-the-daughter-in-law-took-off-clothes-and-then-beaten-up-with-a-cricket-bat-this-murder-of-ghaziabad-will-shock/feed/ 0 142955
नोएडा में घर का सपना होगा और महंगा, आवासीय प्लॉटों के रेट फिर बढ़ाने की तैयारी https://newsaajtak.live/2025/03/22/there-will-be-a-dream-of-home-in-noida-and-preparations-to-increase-the-rate-of-expensive-residential-plots-again/ https://newsaajtak.live/2025/03/22/there-will-be-a-dream-of-home-in-noida-and-preparations-to-increase-the-rate-of-expensive-residential-plots-again/#respond Sat, 22 Mar 2025 13:27:42 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142945

अगर आप भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपना घर या जमीन खरीदने की सोचा रहे तो मार्च खत्‍म होने से पहले ही यह सपना पूरा कर लीजिए. 1 अप्रैल से गौतमबुद्ध नगर जिले में नया सर्कल रेट लागू होने वाला है. इसके बाद जमीन और मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है. लिहाजा जिले में प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको थोड़ा जल्‍दी करना चाहिए, ताकि अप्रैल से होने वाली बढ़ोतरी से बचा जा सके.

अधिकारियों ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर प्रशासन 1 अप्रैल से सर्कल रेट बढ़ाने की तैयारी है, जिसने घर खरीदने वालों की चिंता बढ़ा दी है. सर्कल रेट वह दर होती है जिस पर संपत्ति खरीदने वाला सरकार को स्टांप शुल्क अदा करता है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों ने सभी प्रकार की संपत्तियों के लिए आवंटन दरें बढ़ा दी हैं. इन प्राधिकरणों द्वारा संपत्ति बेचने की दरें बढ़ाने के बाद, उत्तर प्रदेश स्टांप और पंजीकरण विभाग जिले में सभी श्रेणियों, विशेष रूप से आवासीय और कृषि भूमि के लिए दरें बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

पहले घर खरीदने वाले चिंतित

सर्कल बढ़ाने की बात से सालों पहले घर खरीदने वाले भी चिंतित हैं. इन मकान खरीदारों को कई साल से अपने पजेशन का इंतजार है और अब जबकि सर्कल रेट भी बढ़ जाएगा तो उन्‍हें इस पर ज्‍यादा पैसा चुकाना होगा. जेआईएल रियल एस्टेट अलॉटीज वेलफेयर सोसाइटी के अध्‍यक्ष आशीष मोहन गुप्‍ता का कहना है कि घर खरीदार पिछले 12 साल से अपने घरों का इंतजार कर रहे हैं. सर्कल रेट में हर बदलाव हमारे स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन पर खर्च को बढ़ा देता है, जिससे हमारा वित्तीय बोझ बढ़ जाता है. सरकार को एक नीति बनानी चाहिए कि जिस साल में संपत्ति खरीदी गई थी, उस समय का ही सर्कल रेट लागू होना चाहिए.

क्‍यों बढ़ा रहे सर्कल रेट

अधिकारियों कहा कहना है कि इस कदम का उद्देश्य सर्कल रेट को बाजार दर के बराबर बढ़ाना है, क्योंकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में संपत्ति की कीमतों में काफी उछाल आ चुका है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभाव के कारण रियल एस्टेट की कीमतें आसमान छू गई हैं.

कितना बढ़ेगा सर्कल रेट

सूत्रों का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में सर्कल रेट 30 से 70% तक बढ़ सकते हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय सर्कल रेट में 30% तक की वृद्धि हो सकती है, जबकि जेवर क्षेत्र में कृषि भूमि के सर्कल रेट 70% तक बढ़ाए जा सकते हैं. डीएम का कहना है कि इसे अंतिम रूप देने से पहले आम जनता से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक डोमेन में डाला जाएगा. हम जनता को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए 15 दिन का समय देंगे और फिर अंतिम निर्णय लेंगे.

मकान खरीदारों की अलग डिमांड

नोएडा के प्रोजेक्‍ट में मकान खरीदने वाले ग्राहक का कहना है कि अगर संशोधित दरें मंजूर हो जाती हैं, तो संपत्ति खरीदने वालों को अधिक स्टांप शुल्क का सामना करना पड़ेगा, जिससे कुल लेन-देन की लागत बढ़ जाएगी. लिहाजा प्रशासन को उन खरीदारों को पुरानी दरों पर स्टांप शुल्क का भुगतान करने की अनुमति देनी चाहिए, जिन्होंने डेवलपर्स की गलती के कारण कब्जा नहीं पाया है या रजिस्ट्री में देरी हुई है.

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/22/there-will-be-a-dream-of-home-in-noida-and-preparations-to-increase-the-rate-of-expensive-residential-plots-again/feed/ 0 142945
नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाला: तीन बिल्डरों पर CBI की FIR, अफसरों से मिलकर खरीदारों के पैसे हड़पने का आरोप https://newsaajtak.live/2025/03/22/noida-sports-city-scam-three-builders-accused-cbis-fir-officers-and-accused-of-grabbing-buyers-money/ https://newsaajtak.live/2025/03/22/noida-sports-city-scam-three-builders-accused-cbis-fir-officers-and-accused-of-grabbing-buyers-money/#respond Sat, 22 Mar 2025 13:23:10 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142942

सीबीआई ने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले में तीन एफआईआर दर्ज करने के बाद बिल्डरों से पूछताछ शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने नोएडा आकर दो बिल्डरों से पूछताछ की। टीम ने शाम को प्राधिकरण दफ्तर में स्पोर्ट्स सिटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले।

सीबीआई ने बिल्डरों से उनकी परियोजनाओं के लिए जमीन आवंटन, बेचे गए भूखंड, शेल कंपनियों समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली। सीबीआई जल्द ही एक और परियोजना में केस दर्ज कर सकती है। अगले सप्ताह ईडी भी स्पोर्ट्स सिटी मामले की जांच शुरू कर सकती है। सीबीआई की तरफ से पहली एफआईआर लॉजिक्स इंफ्रा डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर की गई।

दोनों पर वर्ष 2011 से 2017 तक बिल्डरों, कंसोर्टियम और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर घर खरीदारों के रुपये हड़पने का आरोप है।

गौरतलब है कि करीब तीन सप्ताह पहले हाईकोर्ट ने अलग-अलग याचिकाओं में सीबीआई, ईडी और नोएडा प्राधिकरण को कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद जांच में तेजी आ गई है।

सीबीआई ने 6 आरोपी बनाए : सीबीआई ने अपनी एफआईआर में छह आरोपी बनाए हैं। लॉजिक्स इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को पहला आरोपी बनाया है। इसके अलावा कंपनी के डायरेक्टर शक्ति नाथ, मीना नाथ और विक्रम नाथ शामिल है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण के अज्ञात अधिकारी और अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी तरह दूसरी एफआईआर लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन पर की गई है। ये परियोजना सेक्टर-150 एससी-1 और इससे जुड़ी 12 सबलीज कंपनियों से जुड़ी है, जिसमें सभी 12 के नाम शामिल हैं।

मुकदमे में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला

सीबीआई ने लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन के निदेशक निर्मल सिंह, विद्युर भारद्वाज, सुरप्रीत सिंह सूरी और नोएडा प्राधिकरण के अज्ञात अधिकारी और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया है। इसमें लोटस ग्रीन के अलावा उनकी सब लीज में करीब 24 कंपनियों को भी शामिल किया गया है। ये परियोजना सेक्टर-150 एससी-1/ए और एस-2 से जुड़ी है। इसके अलावा जनायडु स्टेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीएजी के रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई

सीएजी ने वर्ष 2021 में ऑडिट रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। चार साल बाद भी शासन स्तर से जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नोएडा प्राधिकरण और न ही राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने या बिल्डरों से बकाया वसूलने जैसी कोई कार्रवाई की। सिर्फ बकाया जमा करने के लिए खानापूर्ति के लिए नोटिस भेजे गए। इस मामले में उच्च न्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

कैग ने नौ हजार करोड़ का घोटाला बताया था

सीएजी (कैग) ने नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्ष 2005 से लेकर 2017 तक के कामकाज की जांच की थी। इसमें स्पोर्ट्स सिटी में करीब नौ हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। ऑडिट में पाया गया कि बिल्डरों को सस्ती दरों पर जमीन दी गई। बिल्डरों द्वारा नोएडा प्राधिकरण को साइड लाइन करते हुए स्वामित्व का अनाधिकृत हस्तांतरण किया गया। लीज प्रीमियम, जुर्माना और ट्रांसफर चार्ज तक नहीं दिए गए।

उच्च न्यायालय का आदेश

● नोएडा प्राधिकरण बकाये की ताजा गणना कर संबंधित बिल्डर को नोटिस जारी करे। बिल्डर को चाहिए कि तीन महीने के अंदर बकाया जमा करे।

● खेल सुविधाएं विकसित करने की शर्त पर ही बिल्डर अधिभोग प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करेगा।

● बिल्डर की जमा रकम को जब्त कर बैंक की ब्याज दरों के हिसाब से खरीदारों को राशि लौटाई जाएगी।

सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किए

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सीबीआई ने वर्ष 2011 से 2014 के बीच नोएडा में ‘स्पोर्ट्स सिटी परियोजनाओं’ के आवंटन, विकास और मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर 3 मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अनियमितताएं बाद में 9000 करोड़ रुपये के घोटाले के रूप में सामने आईं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने रियल एस्टेट फर्म ‘लॉजिक्स इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘जनाडू एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड’ व ‘लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड’, उनके निदेशकों और नोएडा प्राधिकरण के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की। कंपनियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। एक अधिकारी के अनुसार, नोएडा स्पोर्ट सिटी परियोजना का उद्देश्य नोएडा सेक्टर 78, 79 और 150 में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों के साथ विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित करना था।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/22/noida-sports-city-scam-three-builders-accused-cbis-fir-officers-and-accused-of-grabbing-buyers-money/feed/ 0 142942
नोएडा में पुलिस और बदमाशों में धांय-धांय; मुठभेड़ में गिरोह का सरगना घायल; तीन शातिर गिरफ्तार https://newsaajtak.live/2025/03/22/in-noida-police-and-miscreants-arrested-gang-leader-in-dhay-dhay-encounter/ https://newsaajtak.live/2025/03/22/in-noida-police-and-miscreants-arrested-gang-leader-in-dhay-dhay-encounter/#respond Sat, 22 Mar 2025 13:18:01 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142939

नोएडा: लग्जरी गाड़ी से आकर कारों के टायर चोरी करने वाले बदमाशों को सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक क्रेटा कार, तमंचा और चोरी किए गए टायर बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया है कि गैंग सिर्फ कार के टायर ही चोरी कर रहा था। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि टायर बेचना आसान होता है। इसके अलावा लग्जरी कार के टायर महंगे बिकते हैं।

एसीपी फर्स्ट नोएडा प्रवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार रात शशि चौक कट पर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक क्रेटा कार आई। पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रुकने के लिए कहा तो वे वहां से भागने लगे। पीछा करने पर बदमाश सेक्टर-42 के जंगलों की तरफ चले गए। वहां उन्होंने कार को छोड़ दिया और भागने लगे। इस बीच उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। इसमें टीम बाल-बाल बची। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी।

उसकी पहचान मोहम्मद इश्तियाक के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घेराबंदी में उसके दो अन्य साथी वाकिर और अब्दुल गनी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि इश्तियाक और वाकिर गाजियाबाद में शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं, वहीं अब्दुल ग्वालियर मध्य प्रदेश का मूल निवासी है। बरामद की गई कार इश्तियाक की है।

हर दिन 2-3 कार के टायर करते हैं चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लग्जरी कार से निकलने के बाद घरों के बाहर पार्क हुई कार के टायर चोरी करते हैं। कुछ ही मिनटों में गाड़ी के सभी टायर चोरी कर लेते हैं। ये बदमाश एनसीआर में अलग-अलग लोकेशन पर 2-3 वारदात करते हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते कुछ दिनों में उन्होंने 10-15 वारदात की हैं। वाकिर और अब्दुल गनी पर मुंबई में भी केस दर्ज हैं।

]]>
https://newsaajtak.live/2025/03/22/in-noida-police-and-miscreants-arrested-gang-leader-in-dhay-dhay-encounter/feed/ 0 142939